Source :- Khabar Indiatv
BSF ने सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बनते जा रहे हैं। बीते दिनों पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। लेकिन पाकिस्तान इसके बाद से लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है, जिसे भारतीय सेना बार-बार हवा में ही मार गिरा रही है। बता दें कि भारतीय सेना ने आज फिर पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को मार गिराया है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से आज अब्दाली और फतेह 1 और फतेह 2 मिसाइल दागे गए थे, जिसे हरियाणा के सिरसा में ही भारतीय सेना ने मार गिराया।
बीएसएफ ने आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह
इस बीच 9 मई की रात 9 बजे से ही पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जा रही है। इस गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना द्वारा उसी की भाषा में दिया जा रहा है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने आतंकवादी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
सेना की वर्दी में घूम रहे हैं आतंकवादी
बता दें कि पाकिस्तान क सियालकोट के एरिया के पास जो लून कैंप है, वहां पर आतंकवादियों की संख्या बहुत ज्यादा थी। इसी बीच ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल करते हुए इस आतंकवादी लॉन्च पैड को भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के सियालकोट में रेंजर्स की आड़ में सेना के कपड़े में आतंकवादी घूम रहे हैं। ये आतंकवादी सेना के बीच ही रह रहे हैं और उनके ही बंकर में वो भी अपना ठिकाना जमाए हुए हैं। ये हमला इसलिए किया गया, ताकि आतंकवादी घुसपैठ ना कर सकें। इसलिए बीएसएफ ने इस आतंकवादी कैंप को ही बर्बाद कर दिया है।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS