Source :- LIVE HINDUSTAN
वीवो ने मार्केट में अपने दो नए पैड- Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE को लॉन्च कर दिया है। दोनों पैड अभी चीन में लॉन्च हुए है। नए पैड में कंपनी 13 इंच तक का डिस्प्ले और 12050mAh तक की बैटरी दे रही है।

वीवो ने मार्केट में अपने दो नए पैड- Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE को लॉन्च कर दिया है। दोनों पैड अभी चीन में लॉन्च हुए है। पैड 5 प्रो 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसका एक अल्ट्रा लाइट एडिशन भी लॉन्च हुआ है। वीवो पैड 5 प्रो की शुरुआती कीमत चीन में 2999 युआन (करीब 35,080 रुपये) है। वीवो पैड SE की बात करें, तो कंपनी ने इसका सॉफ्ट लाइट एडिशन भी लॉन्च किया है। यह पैड 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 11,685 रुपये) है।
वीवो पैड 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 13 इंच का 3.1K LCD पैनल दे रही है। यह पैड 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज वाले इस पैड में प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए पैड में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origins OS 5 पर काम करता है। पैड में दी गई बैटरी 12050mAh की है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए पैड में Wi-Fi 7 802.11 be (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए पैड में कंपनी 8 स्पीकर दे रही है।
वीवो पैड SE के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 12.3 इंच का डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। यह 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। पैड में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इसके फ्रंट और रियर में 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। पैड में ऑफर की जा रही बैटरी 8500mAh की है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 HD पर काम करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN