Source :- Khabar Indiatv
ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची महिला।
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला की जान बाल-बाल बची। सिर्फ कुछ सेकेंड की देरी से महिला की जान जा सकती थी। हालांकि महिला ने चालाकी दिखाते हुए किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक के पीछे खड़ा देखा जा सकता है। इसी बीच अचानक ढलान पर ट्रक पीछे की ओर आने लगता है। कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हालांकि महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
ब्रेक फेल होने से पीछे लुढका ट्रक
पूरा मामला कोझिकोड में मुंडिक्कलथाजम-पेरिंगोलम रोड का बताया जा रहा है। यहां सीडब्ल्यूआरडीएम के पास यह हादसा हुआ है। ये पूरा हादसा पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं अब इसका वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट में एक स्कूटर पर सवार महिला बाल-बाल बच गई। यहां एक ट्रक जो पेरिंगोलम से सामान लेकर आ रहा था। इसी बीच एक पहाड़ी पर चढ़ते समय अचानक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया।
ट्रक के नीचे आने से स्कूटी चकनाचूर
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रक कुछ देर तक पहाड़ी पर रुका रहा। इसी बीच एक महिला स्कूटी पर आई और ट्रक के आगे बढ़ने का इंतजार करते हुए उसके पीछे खड़ी हो गई। इसी बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह ढलान की वजह से पीछे की ओर लुढकने लगा। ट्रक ने पीछे खड़ी स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी हालांकि महिला ने स्कूटर को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर के कारण महिला सड़क के दाहिनी ओर गिर गई। गनीमत रही कि वह ट्रक की चपेट में नहीं आई। हालांकि ट्रक ने स्कूटर को कुचल दिया और एक पेड़ से टकराकर रुक गया।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS