Home test Video: अरव‍िंद केजरीवाल ने पत्‍नी से मैच‍िंग म‍िलाकर खूब क‍िया ‘पुष्‍पा’ Dance

Video: अरव‍िंद केजरीवाल ने पत्‍नी से मैच‍िंग म‍िलाकर खूब क‍िया ‘पुष्‍पा’ Dance

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 19, 2025, 20:18 IST

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी 18 अप्रैल 2025 को संभव जैन से हुई. शादी में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने ‘पुष्पा’ के गाने पर डांस किया. शादी में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.

अरव‍िंद केजरीवाल की ब‍िट‍िया की शादी 18 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई.

हाइलाइट्स

  • अरविंद केजरीवाल ने बेटी की शादी में डांस किया.
  • शादी में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.
  • हर्षिता ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली.

Arvind Kejriwal Dance with Wife at daughter’s engagement: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरव‍िंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की ब‍िट‍िया की शादी 18 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई. कहते हैं ब‍िट‍िया की व‍िदाई एक ऐसा मौका होता है, जब बड़े से बड़े पद पर बैठा या कड़क से कड़क स्‍वभाव वाला पिता भी बच्‍चों की तरह आंसू बहाने लगता है. हाल ही में ये मौका आया अरविंद केजरीवाल के घर, ज‍िन्‍होंने अपनी बेटी के हाथ पीले क‍िए. लेकिन बेटी को व‍िदा करने से पहले केजरीवाल अपनी पत्‍नी के साथ एक ऐसे अंदाज में स्‍टेज पर नजर आए, ज‍िसे इससे पहले तो शायद आपने कभी नहीं देखा होगा. ये मौका था केजरीवाल साहब का अपनी पत्‍नी सुनीता के साथ सुपरह‍िट फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ के गाने पर नाचने का.

आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल ने अपने बैचमेट और उनके स्‍टार्टअप पार्टनर संभव जैन से शादी की है. उनकी शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जो कभी कपूरथला के महाराजा का निवास हुआ करता था. इस खास मौके पर करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. इसी शादी के संगीत में अक्‍सर राजनीति की बातें करने वाले कई बड़े द‍िग्‍गज पत्‍न‍ियों के साथ मस्‍ती में डांस करते नजर आए.

Kejriwal Son in Law

हर्षिता, अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी है

इस शादी का संगीत समारोह और कई अन्‍य फंक्‍शन द‍िल्‍ली के शांगरी-ला होटल में हुए. इस संगीत में अरव‍िंद केजरीवाल अपनी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के साथ थ‍िरकते हुए नजर आए. उन्‍होंने पत्‍नी के साथ फिल्‍म ‘पुष्‍पा 2’ के गारे ‘अंगारों का अंबर सा…’ पर मजेदार डांस करने की कोशिश की. हालांकि क‍िसी आम प‍िता की तरह अरव‍िंद केजरीवाल भी इस मौके पर स्‍टैप्‍स में बस पत्‍नी का साथ देते हुए नजर आए. इस संगीत की पूरी कोरियोग्राफी Big Day Dance ग्रुप ने की थी और उन्‍होंने ही इस संगीत का ये वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है.

Basil Health बनाते हुए पनपा प्‍यार

आपको बता दें कि हर्षिता, अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी है और उनका एक छोटा भाई पुलकित केजरीवाल भी हैं. पुलकित फिलहाल IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं. हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री IIT दिल्ली से हासिल की है. वहीं IIT दिल्ली में ही उनकी मुलाकात संभव जैन से हुई थी और अब दोनों जीवनसाथी बन चुके हैं. कुछ महीनों पहले ही हर्षिता ने संभव के साथ मिलकर अपना स्टार्टअप ‘Basil Health’ शुरू किया. Basil Health की शुरुआत हर्षिता की खुद की अनहेल्दी ईटिंग से जुड़ी परेशानियों से प्रेरित होकर हुई. इस स्टार्टअप का मकसद ऑटोमेशन की मदद से लोगों को उनकी सेहत के अनुसार कस्टमाइज्ड हेल्दी मील्स उपलब्ध कराना है.

homelifestyle

Video: अरव‍िंद केजरीवाल ने पत्‍नी से मैच‍िंग म‍िलाकर खूब क‍िया ‘पुष्‍पा’ Dance

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18