Source :- KHABAR INDIATV
पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 22 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो आज से पहले शायद की किसी क्रिकेट मैच में हुआ हो। दरअसल इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज उबैद शाह ने विकेट लेने का जश्न इस तरह से मनाया कि उन्होंने अपने टीम के विकेटकीपर को ही चोटिल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसको देखने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं।
उबैद खान ने जश्न मनाने के दौरान विकेटकीपर को कर दिया चोटिल
लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर में ये घटना घटी। दरअसल इस ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स को आउट किया। इस विकेट का जश्न मनाने के लिए उबैद शाह काफी उत्साह में विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए। लेकिन वह इतने जोश में थे कि हाई-फाई देने के चक्कर में गलती से उस्मान खान के सिर पर अपना हाथ मार बैठे। गेंदबाज ने इतनी जोर से उनके सिर हाथ मारा कि उससे उस्मान खान को थोड़ी चोट आई और वो बाद में जमीन पर लेटे हुए नजर आए। हालांकि ये चोट इतनी गंभीर नहीं थी और उस्मान थोड़ी देर के बाद वापस विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने बाद में एक कैच भी पकड़ा।
उबैद ने की मैच में शानदार गेंदबाजी
उबैद खान की बात करें तो उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। अपने चार ओवर के स्पेल में उबैद ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने फखर जमान, डेरिल मिचेल और सैम बिलिंग्स को अपने शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही मुल्तान सुल्तान की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही।
मुल्तान सुल्तान से जीता मैच
मैच का हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे। मुल्तान की तरफ से यासिर खान ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। अपनी 44 गेंदों की इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए। जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बन पाई। टीम के लिए सिकंदर रजा टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
LSG vs DC: क्या रहा इस मैच का टर्निंग पॉइंट? इस गेंदबाज ने एक विकेट से बदला मैच का रुख
DC से मिली हार के बाद बहाना बनाने लगे ऋषभ पंत, टॉस और पिच को लेकर कह दी ऐसी बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV