Source :- KHABAR INDIATV
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहां खिताबी जंग में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस सीजन हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 6 मैच वो हार चुकी है। अब सभी के मन में एक सवाल है कि 6 मैच हारने के बाद भी क्या सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है। तो हम आपको बता दें कि SRH के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।
SRH कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में?
सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में अभी 6 मुकाबले और खेलने हैं। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर वो सभी 6 मुकाबले जीत लेते हैं तो उनके पास 16 अंक हो जाएंगे। आईपीएल में 16 अंकों के साथ टीमें अक्सर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाती हैं। हालांकि कई सीजन में ऐसा भी हुआ है कि टीमों ने 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाबी हासिल की है।
SRH अब यहां से यही कोशिश करेगी कि वो सभी 6 मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल करे। लेकिन इसके लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। यहां से एक भी हार हैदराबाद का काम खराब कर सकता है। अगर टीम एक मैच हारकर 14 अंकों तक पहुंचती है तो उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा। SRH का इस वक्त नेट रन रेट माइनस 1.361 है। इसको सुधारने के लिए अब हैदराबाद की टीम को बचे हुए मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अब देखना ये होगा कि आने वाले मैचों में कमिंस एंड कंपनी किस तरह का प्रदर्शन करती है।
किस टीम के साथ है हैदराबाद का अगला मुकाबला
SRH को अपने बचे हुए 6 मुकाबले में से 2 मैच अपने घर पर खेलना है। वहीं 4 मुकाबले वो दूसरी टीमों के होमग्राउंड पर खेलेगी। टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 मार्च को होगा। यह मुकाबला सीएसके के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद SRH की टीम गुजरात टाइटंस से 2 मई को और दिल्ली कैपिटल्स से 5 मई को भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें
‘SRH में रहते हुए MI के लिए वफादारी दिखा रहे ईशान किशन’, ट्रोलर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
SOURCE : KHABAR INDIAN TV