Source :- LIVE HINDUSTAN
10:30 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवा दिया है। सेंसेक्स 80000 के नीचे आ गया है। जबकि, निफ्टी में बढ़त अब केवल 45 अंकों की रह गई है। निफ्टी 24369 से फिसलकर 24213 पर आ गया है। सेंसेक्स भी अब 168 अंक ऊपर 79772 पर है। सुबह 80254 का लेवल टच किया था।
9:40 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट में तेजी के बीच बीएसई का सेंसेक्स 80000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में 439 अंकाों की उछाल है और यह 80032 पर है। इसमें एचसीएल टेक 7 फीसद से अधिक की उछाल के साथ टॉप गेनर है। टेक महिंद्रा में 4 फीसद और इन्फोसिस में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।
9:15 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बहार है। बीएसई का सेंसेक्स 80000 के पार खुलने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार को 546 अंकों की उछाल के साथ 80142 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 190 अंकों की उछाल के साथ 24357 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 23 April: ग्लोबल बाजारों में तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में कमी को लेकर उम्मीद जताने से एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातोंरात तेजी रही।
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार छठे सत्र में रैली जारी रही। सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 41.70 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज के क्या हैं संकेत
एशियन मार्केट
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही।
जापान का निक्केई 225 1.85 प्रतिशत उछला, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.09 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.02 प्रतिशत चढ़ा जबकि कोस्डैक 0.81 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,371 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 202 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने के संकेतों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को पद से हटाने की उनकी कोई योजना नहीं होने की बात कहने के बीच वॉल स्ट्रीट के अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,016.57 अंक या 2.66 प्रतिशत बढ़कर 39,186.98 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 129.56 अंक या 2.51 प्रतिशत उछलकर 5,287.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 429.52 अंक या 2.71 प्रतिशत उछलकर 16,300.42 पर बंद हुआ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN