Home टेक न्यूज़ SBI के करोड़ों यूजर्स को झटका! आज घंटो तक बंद रहेगी मोबाइल...

SBI के करोड़ों यूजर्स को झटका! आज घंटो तक बंद रहेगी मोबाइल बैंकिंग सर्विस, नहीं चलेगा YONO App

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस आज कुछ घंटों के लिए बंद रहने वाली हैं। एसबीआई ने खुद X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है और यह सर्विस कब तक बंद रहेगी इसका ऐलान कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
SBI के करोड़ों यूजर्स को झटका! आज घंटो तक बंद रहेगी मोबाइल बैंकिंग सर्विस, नहीं चलेगा YONO App

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस आज कुछ घंटों के लिए बंद रहने वाली हैं। एसबीआई ने खुद X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है और यह सर्विस कब तक बंद रहेगी इसका ऐलान भी कर दिया है। इस दौरान करोड़ों ग्राहकों को डिजिटल लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इतनी बंद रहेंगी SBI मोबाइल बैंकिंग सर्विस

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपनी पोस्ट में जानकारी दी है कि आज शाम 4:30 बजे तक उसकी सभी डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरान यूजर्स UPI Lite और ATM सर्विस का यूज कर लेन-देन कर सकते हैं। बैंक ने डिजिटल सेवाओं के बंद रहने का कोई कारण नहीं बताया है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹345 से शुरू हैं 60 दिन की वैलिडिटी वाले Plans, रोज अनलिमिटेड डेटा और कॉल

SBI के मुताबिक, ग्राहक किसी भी जानकारी या मदद के लिए SBI के टोल फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर जाकर किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

ATM या UPI Lite की मदद लेकर करें लेनदेन

अगर आप SBI के ग्राहक हैं, तो आज ऑनलाइन लेनदेन में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले से ही तैयार रहें। इस दौरान आप ट्रांजेक्शन के लिए ATM या UPI Lite का सहारा ले सकते हैं। बता दें कि UPI Lite एक नया और आसान डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसे छोटे लेन-देन के लिए बनाया गया है। यह UPI का हल्का वर्जन है और इसकी खासियत यह है कि इसके जरिए आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:SBI का डबल झटका, FD पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती, अमृत कलश एफडी स्कीम भी बंद

SOURCE : LIVE HINDUSTAN