Source :- LIVE HINDUSTAN
सैमसंग गैलेक्सी F56 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन की कीमत लीक हो गई है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। रिपोर्ट की मानें, तो इसकी शुरुआती कीमत 27999 रुपये होगी।

सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपने नए डिवाइस Galaxy F56 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत जरूर लीक हो गई है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन की कीमत को लीक किया है।
अभिषेक यादव के अनुसार फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आएगा।टिपस्टर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो फोन के 128जीबी के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी। वहीं, इसका 256जीबी वाला वेरिएंट 30,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आएगा।
कुछ हफ्ते पहले ही गैलेक्सी F56 5G का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हुआ था। इस फोन का मॉडल नंबर SM-E566B/DS है। सपोर्ट पेज लाइव होने से माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। इसके अलावा इस फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी देखा जा चुका है। इसके अलावा यह फोन ब्लूटूथ SIG पर भी लिस्ट हो चुका है। इस फोन के फीचर पिछले महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी M56 से मिलते-जुलते हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। फिलहाल आइए जान लेते हैं M56 5G में कंपनी क्या कुछ ऑफर कर रही है।
गैलेक्सी M56 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M56 5G पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच का फुल एचडी+ sAMOLED+ डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1480 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN