Source :- LIVE HINDUSTAN
Samsung की ओर से जल्द M-सीरीज का नया फोन Galaxy M56 लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को अब Geekbench पर स्पॉट किया गया है और इसके कुछ की-फीचर्स भी सामने आए हैं।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से जल्द M-सीरीज का नया बजट फोन पेश किया जाएगा और अब Galaxy M56 से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। यह डिवाइस Geekbench प्लेटफॉर्म पर दिखा है और इसके कुछ की-फीचर्स का खुलासा भी हुआ है। इस फोन को डिजाइन और फीचर्स के मामले में दमदार बनाया जाएगा और Galaxy A-सीरीज के मुकाबले ये अफॉर्डेबल भी होंगे।
Samsung Galaxy M56 को Geekbench पर SM-M566B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1,153 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा मल्टी-कोर राउंड में इसने 3,456 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। सैमसंग के नए स्मार्टफोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी और यह Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ मार्केट का हिस्सा बनेगा। इस डिवाइस में 8GB रैम मिल सकती है।
अफॉर्डेबल प्राइस में बढ़िया परफॉर्मेंस
नए Samsung Galaxy M56 में Android 15 पर बेस्ड OneUI मिलता है और इसके Exynos 1480 प्रोसेसर में चार Cortex-A78 CPU, चार Cortex-A55 CPU और Xclipse 530 GPU मिलते हैं। सैमसंग ने इससे पहले Galaxy A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर दिया था और इसके डाउनग्रेडेड वर्जन के तौर पर नए डिवाइस में Exynos 1480 चिपसेट मिलेगा। इस तरह अफॉर्डेबल प्राइस पर बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा दिया जाएगा।
Galaxy M56 को कंपनी Samsung Galaxy M55 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया था और इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए गए हैं।
संभावित कीमत की बात करें तो नए Samsung Galaxy M56 को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच कीमत पर पेश किया जा सकता है। दरअसल, पिछले Galaxy M55 को 26,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और नया डिवाइस भी इसके आसपास कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN