Home खेल समाचार RR vs GT Predicted XI: राजस्थान की टीम में हो सकते हैं...

RR vs GT Predicted XI: राजस्थान की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
RR vs GT

आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ उन्हें 2 ही मुकाबले में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। राजस्‍थान को पिछले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 28 अप्रैल को उनका सामना गुजरात टाइटंस की टीम से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी। वहीं गुजरात की बात करें तो उनकी टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। इस बीच हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या हो सकती है। दोनों टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, इसकी जानकारी हम आपको देंगे।

राजस्थान की प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव

राजस्‍थान इस मैच के लिए अपने प्लेइंग XI में दो बदलाव कर सकती है। शुभम दुबे को प्‍लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह युद्धवीर सिंह चरक को मौका मिल सकता है। वहीं संदीप शर्मा जो इस सीजन गेंद से उतने असरदार नहीं दिखे हैं, उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करके आकाश मधवाल को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान की प्लेइंग XI में और बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

RR की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर: युद्धवीर सिंह चरक

कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनकी प्‍लेइंग 11 में शायद कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। गुजरात के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन साई सुदर्शन टीम के लिए अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 8 मुकाबलों में 417 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान गिल के बल्ले से 8 मैचों में 305 रन निकले हैं। जोस बटलर ने भी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। ऐसे में उनकी प्लेइंग XI में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। गेंदबाजी में भी प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

GT प्लेइंग XI: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV