Source :- KHABAR INDIATV
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज का 65वां मुकाबला 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम को 42 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा जो प्लेऑफ मुकाबले से पहले उनके लिए एक झटका जरूर है। वहीं हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान आरसीबी टीम के लिए इस सीजन फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाने वाले टिम डेविड फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जो प्लेऑफ मुकाबलों से पहले एक बड़ी चिंता की बात जरूर है।
हैम्सट्रिंग में खिंचाव के चलते जाना पड़ा मैदान से बाहर
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 231 रनों का स्कोर बना दिया। हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर के दौरान टिम डेविड स्क्वायर लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे इसी ओवर की पहली गेंद जो यश दयाल ने फेंकी उसपर ईशान किशन ने फ्लिक शॉट खेला जो तेजी से डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जा रहा था, टिम डेविड जो वहां पर फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने गेंद को रोक तो लिया लेकिन उसी दौरान उनकी हैम्सट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद तुरंत आरसीबी टीम के फीजियो को मैदान के अंदर आना पड़ा और टिम डेविड फिर उसके बाद उनके साथ बाहर चले गए। इस मुकाबले में जब आरसीबी टारगेट का पीछा कर रही थी तो टिम डेविड नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन ही बना सके।
कप्तान जीतेश शर्मा ने भी नहीं दिया कोई अपडेट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद इस मैच में रजत पाटीदार की जगह आरसीबी टीम की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने टिम डेविड की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया। आरसीबी इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि प्लेऑफ से पहले टिम डेविड पूरी तरह फिट हो जाएं क्योंकि जैकब बेथेल और लुंगी एन्गिडी प्लेऑफ मैचों के लिए जहां पहले से ही उपलब्ध नहीं हैं तो वहीं जोश हेजलवुड की उपलब्धता को लेकर भी अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेल रहे हैं सैम और टॉम करन के भाई बेन करन, ये है इसके पीछे की कहानी
विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
SOURCE : KHABAR INDIAN TV