Source :- Khabar Indiatv
आज की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने लाइव फैक्ट चेक किया। पाकिस्तान का सबसे बड़ा दावा ये था कि उसने हमारे आदमपुर एयरबेस को उड़ा दिया। प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक ट्रांसपोर्ट प्लेन में पहुंचे और दुनिया को दिखाया कि हमारा S-400 मिसाइल सिस्टम भी सुरक्षित है। पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर तैनात S400 एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने का दावा किया था। मोदी का आदमपुर बेस पर जाना, जवानों से मिलना, पृष्ठभूमि में फाइटर जैट और S400 डिफेंस सिस्टम का दिखाना, इसका संदेश पूरी दुनिया को गया। मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया। मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका न कर सका। हमारे सारे एयरबेस बिलकुल तैयार हैं, सुरक्षित हैं, सन्नद्ध हैं और हमारा हमारा डिफेंस सिस्टम भी साबुत है। इस एक यात्रा ने पाकिस्तान के फर्ज़ी दावों की हवा निकाल दी। जिन लोगों के दिमाग में थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, वो भी दूर हो गई। आदमपुर एयरबेस के tarmac पर मोदी की तस्वीर एक साथ बहुत से संदेश देने वाली है। वायु सेना के कार्गो प्लेन C-130J हरक्यूलिस से आदमपुर पहुंचना, संदेश साफ है कि आदमपुर का एयरबेस और उसकी एयर स्ट्रिप्स पूरी तरह दुरुस्त है। आदमपुर की हवाई पट्टी को रत्ती भर भी नुक़सान नहीं हुआ है। हमारे फाइटर जैट इस एयरबेस पर तैनात हैं और हर क्षण उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। असल में पाकिस्तानी फौज ने शुक्रवार की रात दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके ये दावा किया था कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस समेत भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर पाकिस्तान के झूठ की हवा निकाल दी। वैसे तो पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की जरूरत नहीं हैं। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हुकूमत, वहां की फौज सच बोलती ही नहीं। उसका सारा धंधा झूठ का है। जो फौज आतंकवादी को फकीर बताए, ग्लोबल टेररिस्ट को दीन का सिपाही बताए, आतंकिय़ों के जनाजे को सैल्यूट करे, बच्चों के वीडियो गेम्स की तस्वीरें दिखाकर अपनी बहादुरी का बखान करे, उस फौज के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। लेकिन चूंकि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की फौज ने भारत के एयरबेस तबाह करने के दावे किए, इसीलिए मोदी ने खुद आदमपुर एयरबेस पर उतर कर दुनिया को दिखा दिया कि कोई गफलत में न रहे। पाकिस्तान अब किसी तरह की जुर्रत न करे, क्योंकि हमारे सभी एयरबेस सुरक्षित हैं, हमारे फाइटर जैट तैयार खड़े हैं और एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह मुस्तैद हैं।
मोदी का संदेश : आतंक का मतलब ऐलान-ए-जंग
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय वायु सेना के हमलों से बर्बाद हुए पाकिस्तानी एयरबेस की तस्वीरें जारी की। ये तस्वीरें अमेरिका की प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टैक्नोलोजीज़ ने स्पेस से ली हैं। पहली तस्वीर पाकिस्तान के सिंध सूबे के हैदराबाद शहर के पास भोलारी एयरबेस की है। 10 मई की सुबह भारत ने इस बेस पर ज़बरदस्त हमला किया, भोलारी एयरफोर्स का हैंगर पूरी तरह बर्बाद हो गया। सैटेलाइट तस्वीरों में हैंगर की तबाही तो साफ दिख रही है लेकिन इस हैंगर में कितने फाइटर जैट थे, इसका पता नहीं लगा है।
दूसरी सैटेलाइट तस्वीर सिंध के शहबाज़ एयरबेस की है। जैकोबाबाद के पास शहबाज़ एयरबेस पर वायु सेना ने 9 मई की रात हमला किया था। हमले से पहले ली गई सैटेलाइट इमेज में हैंगर सुरक्षित था, लेकिन हमले के बाद की तस्वीर में एयरबेस के हैंगर की तबाह हो चुकी छत साफ दिख रही है।
तीसरा सबूत, सिंध के सक्खर एयरबेस की तस्वीरें है। इस पर भारत ने 10 मई की सुबह हमला किया था। हमले से पहले की सैटेलाइट इमेज में सक्खर का एयरबेस सुरक्षित दिख रहा है, वहीं भारत के हमले के बाद भारी नुक़सान हुआ, उसका अंदाज़ा हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज देखकर हो जाता है।
चौथा सबूत, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित नूर ख़ान एयरबेस पर हमारी वायु सेना ने हमला किया। नूर ख़ान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर है। यहां पर पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात रहते हैं। नूर ख़ान एयरबेस, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को एयर कवर देता है। इसकी हिफ़ाज़त के लिए पाकिस्तान ने अपना अत्याधुनिक एयर डिफेंस रडार सिस्टम लगा रखा है लेकिन जब हमारी एयरफोर्स ने टारगेटेड अटैक किया तो न पाकिस्तान का एयर डिफेंस काम आया, न नूर ख़ान के स्ट्रेटेजिक एसेट्स काम आए।
हमारी वायु सेना ने सरगोधा के मुशाफ़ बेस को भी तबाह किया था। इसके सबूत भी इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी ने जारी कर दिए। सरगोधा का मुशाफ़ बेस पाकिस्तान का स्ट्रेटेजिक एयरबेस है। इस एयर बेस पर भी पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात थे। भारत ने 10 मई की सुबह सरगोधा बेस पर हमला किया। हमारी मिसाइल्स एयरबेस के रनवे पर गिरी। सैटेलाइट इमेज में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर बड़ा सा गड्ढा साफ साफ दिख रहा है। अब इस एयरबेस पर तैनात पाकिस्तान के फाइटर जेट अगले कुछ महीने तक चाह कर भी उड़ान नहीं भर सकते।
मोदी ने आज पूरी दुनिया को भारतीय सेना के पराक्रम का नजारा दिखाया। मॉडर्न डे वॉरफेयर में भारत की ताकत का नमूना दिखाया। कुछ लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि भारत इतनी dominating स्थिति में था तो फिर पाकिस्तान को छोड़ क्यों दिया? भारत ने फायरिंग रोकने की अंडरस्टैंडिंग क्यों की? मैंने कई रक्षा विषेषज्ञों से बात की। उनका कहना है कि सरगोधा पर भारत का हमला ट्रिगर प्वॉइंट था। इस अटैक ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत की मिसाइल कहां तक मार कर सकती हैं और इन मिसाइल्स का निशाना कितना अचूक है। पाकिस्तान के nuclear assets सरगोधा के करीब छुपे हैं।
अमेरिका ने इस बात की गंभीरता को समझा। अमेरिका ये भी जानता है कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस से कहा था कि अगली बार और बुरी तरह मारेंगे और इस बार मार की कोई सीमा नहीं होगी। इसीलिए ट्रंप को लगा कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो लाखों लोगों की मौत होगी। बाद में ट्रंप ने ये लिखा भी। इसीलिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव डाला और भारत को बता दिया कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं?
भारत ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, पाकिस्तान से नहीं। लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता रहेगा, उन्हें बचाने के लिए भारत पर हमला करेगा तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
असल में पाकिस्तान के पास अमेरिका के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं था। अमेरिका की बात मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। पाकिस्तान भले ही आज चीन के इशारे पर नाचता हो, लेकिन माई-बाप अभी भी अमेरिका को ही मानता है। नरेंद्र मोदी ने बड़ा clear cut message दिया, पूरी दुनिया को आतंकवाद से लड़ने का नया रास्ता दिखाया। मुझे लगता है कि अब आतंकवाद से त्रस्त दुनिया के दूसरे मुल्क भी यही नीति अपनाएंगे। आतंकी हमले को act of war पूरी दुनिया में माना जाए। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 13 मई, 2025 का पूरा एपिसोड
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS