Home मनोरंजन समाचार Raid 2 Box Office Day 18: वीकेंड में हुई नोटों की बारिश,...

Raid 2 Box Office Day 18: वीकेंड में हुई नोटों की बारिश, तीसरे संडे ‘रेड 2’ ने छाप डाले इतने करोड़

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/Raid_2_Box_Office_1746317878926_1747630573592.jpg

‘रेड 2’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ऐसे में अब ‘रेड 2’ के तीसरे संडे के कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रेड 2’ ने 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख अहम किरदार में हैं। रेड के दूसरे पार्ट यानी ‘रेड 2’ की कहानी न सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को बेहतरीन रिव्यू दिए हैं। ऐसे में अब ‘रेड 2’ को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं। ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। ऐसे में अब ‘रेड 2’ के तीसरे संडे के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।

तीसरे संडे ‘रेड 2’ ने लगाई दहाड़

‘रेड 2’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। मूवी में अजय आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक बने हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है। वहीं, रितेश देशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है। मूवी में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। ‘रेड 2’ ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब फिल्म के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने रविवार को घरेलू बॉक्स 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 149.00 करोड़ रुपये हो चुका है।

डे वाइज देखें ‘रेड 2’ का कलेक्शन

डे 1- 19.25 करोड़

डे 2- 12 करोड़

डे 3- 18 करोड़

डे 4- 22 करोड़

डे 5- 7.5 करोड़

डे 6- 7 करोड़

डे 7- 4.75 करोड़

डे 8- 5.25 करोड़

डे 9- 5.00 करोड़

डे 10 – 8.25 करोड़

डे 11 – 11.75 करोड़

डे 12- 4.85 करोड़

डे 13- 4.5 करोड़

डे 14- 3.25 करोड़

डे 15- 3.00 करोड़

डे 16- 3.00 करोड़

डे 17- 4.15 करोड़

डे 18 – 5.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 149.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN