Home मनोरंजन समाचार Pahalgam Terror Attack पर बोलीं श्रेया घोषाल, देश की आत्मा को चोट

Pahalgam Terror Attack पर बोलीं श्रेया घोषाल, देश की आत्मा को चोट

7
0

Source :- NEWS18

नई दिल्लीः पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं और सरकार भी आक्रोशित है. पूरा देश एकजुट हुआ तो पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ अब सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. वहीं फिल्मों में काम करने वाले और गानों को अपनी आवाज देने वाले सेलेब्स भी आह्वात हैं. किसी ने इसे कायराना कृत्य बताया तो किसी ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. इस बीच गायिका श्रेया घोषाल ने भी इस टेटर अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंगर के द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में बताया कि वास्तव में यह देश की आत्मा पर चोट है,.

पहलगाम अटैक से श्रेया घोषाल के दिल को पहुंची चोट
श्रेया ने दुख को व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती. उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी. उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी. मेरे दिमाग में यही चल रहा है. घोषाल ने आगे लिखा, ‘यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है.’ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घोषाल ने आगे लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं इस बेवजह हिंसा से तबाह हुए परिवारों के साथ है. हम आपके दुख में साथ हैं और हम याद रखेंगे.’

अंकित तिवारी बोले, अपने ही देश में सांस लेना महंगा
इससे पहले अंकित तिवारी ने भी पहलगाम अटैक पर अपनी राय दी और पीएम मोदी को ऐसी दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रावाई करने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी जी, ये आखिरी हरकत होनी चाहिए इन बुजदिलों की… क्या कसूर था मेरे हमवतनों का? अपने देश में सांस लेना क्या अब इतना महंगा हो गया है? मैं हिन्दू हूं!’

पलक मुच्छल ने सभी से ही पहले से ज्यादा एकजुट होने की बात
प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल ने भी पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं बयां की हैं. उन्होंने सोशल अकाउंट पर एक फीचर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे लिखती हैं, ‘ये भयंकर हिंसा आत्मा को झकझोर देती है. ऐसे क्षणों में, हमें एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए – पहले से कहीं अधिक मजबूत, एकजुट. मृतकों के लिए प्रार्थना, उनके परिवारों के लिए शक्ति और हमारे राष्ट्र के लिए स्वास्थ्य.

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर राकेश बेदी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते नजर आए, ‘दोस्तों, मैं काम से देश के बाहर जा रहा हूं। इस वजह से एयरपोर्ट पर हूं। मुझे कुछ ही देर पहले ही यह समाचार मालूम चला कि कश्मीर में हमला हुआ है, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई.’ अभिनेता ने आगे कहा, ‘ये बहुत बड़ी क्षति है. दिल दुख रहा है कि मैं आपको बता नहीं सकता मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं और विवश भी महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने यह कृत्य किया है, उन्हें इसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. सामने वाला देश है, उसे खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार उनको एक बड़ा और करारा जवाब दे.’

राकेश बेदी से पहले अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान चली गई। आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्यों से पीड़ा के अलावा कुछ नहीं निकलता. यह वह बात नहीं है जिसे किसी का भगवान कभी स्वीकार करेगा. मैं इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहे परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’

SOURCE : NEWS18