Home टेक न्यूज़ OnePlus के इस टैब में पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकेंगे यूजर, नया...

OnePlus के इस टैब में पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकेंगे यूजर, नया अपडेट लाया नए फीचर्स

6
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

OnePlus का एक पॉपुलर टैबलेट मॉडल अब पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। हम बात कर रहे हैं OnePlus Pad 2 की। वनप्लस ने OnePlus Pad 2 के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.801 रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा, चलिए जानते हैं…

OnePlus का एक पॉपुलर टैबलेट मॉडल अब पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। हम बात कर रहे हैं OnePlus Pad 2 की। वनप्लस ने OnePlus Pad 2 के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.801 रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट भारत (IN), यूरोप (EU) और वैश्विक (GLO) क्षेत्रों में बिल्ड नंबर OPD2403_15.0.0.801(EX01) के साथ लाइव हो चुका है। इसे धीरे-धीरे बैचों में रोलआउट किया जा रहा है और अगले कुछ दिनों में ज्यादा यूजर्स तक पहुंच जाएगा। नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा, चलिए जानते हैं…

अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, नया अपडेट अपने साथ पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर भी लेकर आता है, जिससे उपयोगकर्ता पूरे डिस्प्ले के बजाय स्क्रीन के किसी स्पेसिफिक हिस्से को रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैलेंडर, नोट्स और माय फाइल्स ऐप को अधिक जानकारी दिखाने और ड्रैग-एंड-ड्रॉप एक्शन्स को आसान बनाने के लिए एक नया यूआई मिलता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के इस पुराने फोन में आया पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर, ऐसे करेगा काम

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

सिस्टम के लिए, होम स्क्रीन के लिए अब नए क्लॉक विजेट उपलब्ध हैं, जो मौसम की स्थिति और लोकल टाइम दिखाते हैं। सुपर पावर सेविंग मोड में डिफॉल्ट ऐप्स का रिवाइज्ड सेट और ज्यादा ऐप्स जोड़ने की आसान और पहले से बेहतर प्रोसेस है। फ्लोटिंग विंडो को बंद करने के लिए जेस्चर रिकॉग्निशन में सुधार किया गया है, और फ्लोटिंग विंडो के चारों ओर शैडो इफेक्ट को बढ़ाया गया है।

क्विक सेटिंग्स और नोटिफिकेशन ड्रॉअर अब एक साथ खोले जाने पर एक दूसरे के बगल में नहीं बल्कि वर्टिकल पोजीशन में दिखाई देते हैं। अपडेट सिस्टम सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए अप्रैल 2025 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लाता है।

ये भी पढ़ें:SALE: 20 हजार से कम में वॉटरप्रूफ और मजबूत बॉडी वाले स्मार्टफोन, देखें डील

हमेशा की तरह, OTA रोलआउट इंक्रिमेंटल है। शुरुआत में केवल कुछ प्रतिशत यूजर्स को ही यह मिलेगा, और जल्द ही बड़े स्तर पर इसका रोलआउट होगा। अपडेट को मैन्युअली चेक करने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर सिस्टम पर टैप करें और सिस्टम अपडेट पर जाएं।

बग की रिपोर्ट करना भी आसान

भारत में यूजर्स के लिए, वनप्लस ने बग की रिपोर्ट करना आसान बना दिया है। आप अपनी प्रोफाइल में “बग रिपोर्ट” सेक्शन के तहत वनप्लस कम्युनिटी ऐप के जरिए रिपोर्ट भेज सकते हैं या फीडबैक टूल खोलने के लिए *#800# डायल कर सकते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN