Home व्यापार समाचार MSCI इंडेक्स में बदलाव: पेटीएम बाहर, कोरोमंडल और नाइका को मिली जगह

MSCI इंडेक्स में बदलाव: पेटीएम बाहर, कोरोमंडल और नाइका को मिली जगह

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

MSCI इंडेक्स: कोरोमंडल इंटरनेशनल और फैशन-ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी नाइका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स को MSCI इंडिया इंडेक्स (MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा) में शामिल किया जाएगा।

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने 14 मई की सुबह घोषणा की कि मुरुगप्पा ग्रुप की कोरोमंडल इंटरनेशनल और फैशन-ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी नाइका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स को MSCI इंडिया इंडेक्स (MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा) में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव मई 2025 के अंत तक लागू होगा। इस इंडेक्स से किसी कंपनी को हटाया नहीं गया है।

हालांकि, पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स को MSCI इंडेक्स में जगह नहीं मिली। पिछले साल मई में इसे इंडेक्स से हटाए जाने के बाद विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि यह वापस आ सकती है।

छोटी कंपनियों के इंडेक्स में भी बदलाव

MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 नई कंपनियां जोड़ी गई हैं, जबकि 21 को हटा दिया गया है। इसमें गोदरेज एग्रोवेट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, प्रीमियर एनर्जीज जैसी कंपनियां शामिल हुई हैं। आरती ड्रग्स, प्रिंस पाइप्स, ऑर्किड फार्मा जैसी कंपनियों को इंडेक्स से बाहर किया गया है। यह बदलाव 30 मई 2025 को मार्केट बंद होने के बाद लागू होंगे।

ये भी पढ़ें:स्वदेशी हथियारों की धमक से भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी

निवेशकों पर क्या होगा असर

नुवामा ऑल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, कोरोमंडल के MSCI इंडेक्स में शामिल होने से करीब 24.9 करोड़ डॉलर (लगभग 2,060 करोड़ रुपये) का निवेश आने की उम्मीद है। नाइका को इंडेक्स में जगह मिलने से 19.8 करोड़ डॉलर (लगभग 1,640 करोड़ रुपये) का फंड इनफ्लो हो सकता है।

कोरोमंडल के साथ ही, पैन-इंडिया एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR एयरपोर्ट्स को भी MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में जोड़ा गया है। ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स को MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स से हटा दिया गया है, लेकिन अब यह स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा बनेगी।

शेयरों का प्रदर्शन

मुरुगप्पा ग्रुप की कोरोमंडल के शेयर पिछले एक महीने में 10% चढ़े हैं और 2025 में अब तक 25% की बढ़त दर्ज की है। पिछले 5 सालों में यह शेयर 283% उछला है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN