Home टेक न्यूज़ Motorola G सीरीज का नया फोन, मिल सकता है 32MP का फ्रंट...

Motorola G सीरीज का नया फोन, मिल सकता है 32MP का फ्रंट कैमरा, बैटरी 5200mAh की

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

मोटोरोला जल्द ही अपनी G सीरीज के नए फोन- Moto G56 5G को मार्केट में लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले टिपस्टर @evleaks ने इसके फोटो और स्पेक्स को शेयर किया है। फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 5200mAh की बैटरी के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
Motorola G सीरीज का नया फोन, मिल सकता है 32MP का फ्रंट कैमरा, बैटरी 5200mAh की

मोटोरोला अपनी पॉप्युलर G सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Moto G56 5G है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर @evleaks ने इस अपकमिंग फोन के फोटो और स्पेसिफिकेशन को शेयर करके मोटोरोला फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5200mAh की बैटरी जैसे फीचर्स ऑफर कर सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है मोटोरोला का नया फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 7i भी दे सकती है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट देखने को मिल सकता है। टिपस्टर की मानें, तो फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन Sony LYT 600 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार फोन की बैटरी 5200mAh की हो सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम कर सकता है। फोन IP 68 + IP 69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिगंरप्रिंट सेंसर दे सकती है।

ये भी पढ़ें:फोल्डेबल फोन पर सीधे ₹10 हजार की छूट, सेल्फी के लिए मिलेंगे 32MP के दो कैमरे

फोन तीन कलर ऑप्शन- पैंटोन ब्लैक ऑइस्टर, पैंटोन ग्रे मिस्ट, पैंटोन डैजलिंग ब्लू और पैंटोन डिल में आ सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 250 यूरो (करीब 23,880 रुपये) हो सकती है। कंपनी इस फोन को मोटो G86 5G के साथ लॉन्च कर सकती है। बताते चलें कि कंपनी ने मोटो G55 को भारत में लॉन्त नहीं किया था। ऐसे नें मोटो G56 5G भारत आएगा या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फोन में कंपनी डॉल्बी साउंड भी दे सकती है। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN