Home  लाइफस्टाइल समाचार Mothers Day Shayari 2025: मां को मैसेज के जरिए बताएं दिल की...

Mothers Day Shayari 2025: मां को मैसेज के जरिए बताएं दिल की बात, भेजें ये गजब की शायरी

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर मां को खास मैसेज के जरिए आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। यहां देखिए मां को भेजने के लिए गजब की शायरियां।

वैसे तो मां के प्रेम, समर्पण और स्नेह का कीमत नहीं चुकाई जा सकती, उनका आभार व्यक्त जरूर किया जा सकता है। मदर्स डे वह दिन है जब आप अपनी मम्मी का आभार व्यक्त कर सकते हैं। इस साल 11 मई 2025 को ये दिन सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में आप इस दिन अपनी मां को खास मैसेज भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। यहां पढ़िए मदर्स डे के लिए गजब के शायरी मैसेज।

1) लाखों दुख हों

फिर भी खुशी से भर जाऊं

मां की मुस्कान देख

हर गम भूल जाऊं।

2) मां-बेटी का रिश्ता

तन-मन का मेल

जन्म से मृत्यु तक

एक अटूट खेल।

हैप्पी मदर्स डे मां

3) दोस्त बदल गए

वक्त बदल गया

मोहब्ब्त बदल गई

बस मेरी प्यारी मां नही बदली।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

4) मोहब्बत की बात

भले ही करता हो जमाना

मगर प्यार आज भी

मां से शुरू होता है।

हैप्पी मदर्स डे

5) पेट पर लात खाके

फिर भी प्यार लुटाती है

एक मां ही है जो सच्चे

प्यार की मूरत कहलाती है।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

6) मां जीवन का श्रृंगार है

नन्हे जीवन का आधार है

पिता मेरे राजा मां मेरी रानी

यही मेरी जीवन की कहानी।

हैप्पी मदर्स डे मां

7) घुटनों से रेंगते-रेंगते कब

पैरों पर खड़ा हो गया

मां तेरी ममता की छांव में

न जाने कब बड़ा हो गया।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

8) रुके तो चांद जैसी है

चले तो हवाओं जैसी है

वो ‎मां ही है

जो धूप में भी छांव जैसी है।

हैप्पी मदर्स डे

9) अभी भी चलती है

जब आंधी कभी गम की

मां की ममता

मुझे बांहों में छुपा लेती है।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

10) जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है,

कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है।

हैप्पी मदर्स डे मां

11) सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,

मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

12) रुलाती है दुनिया हंसाती है मां,

खुशियों की तिजोरी की चाबी है मां।

हैप्पी मदर्स डे

13) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था

मां ने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

14) मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,

मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

हैप्पी मदर्स डे मां

15) जो रुला कर मना ले वो पापा है,

और जो रुला कर खुद भी रोये वो मां है।

हैप्पी मदर्स डे

SOURCE : LIVE HINDUSTAN