Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/06/1200x900/kiara_advani_met_gala_2025_1746507362000_1746507362659.jpgकियारा आडवाणी प्रेग्नेंसी के दौरान मेट गाला में पहुंचीं। उन्होंने जो आउटफिट पहना था उसकी थीम उनकी जिंदगी के आने वाले नए मोड़ को दर्शाने वाली थी। अगर आप गौर नहीं कर पाएं तो जानें ड्रेस में छिपा प्यारा सा मैसेज।

कियारा आडवाणी का डेब्यू मेट गाला (MET Gala 2025) लुक काफी चर्चा में है। जल्द ही वह मां बनने वाली हैं और उनका बेबी बम्प लुक का हाइलाइट रहा। कियारा ने जो पहना था वो महज फैशन के लिए नहीं था। उनका आउटफिट काफी सोच-समझकर तैयार किया गया था। इसमें उनके बच्चे से जुड़ा बेहद खूबसूरत मैसेज था। उनके गाउन में एक मां का और एक बच्चे का दिल बना था।
कियारा की ड्रेस में दो दिल
डाइट सब्या ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कियारा और उनके डिजाइनर्स उनके लुक के बारे में बात कर रहे हैं। कियारा का गाउन गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था। इसे ‘Bravehearts’ का नाम दिया था। गाउन में सोने की गोल्डप्लेट थी जिसे घुंघरू और क्रिस्टल्स से सजाया गया था। इसकी खास बात इसमें बने दो हार्ट्स थे। मां और बच्चे के दिल को एक गर्भनाल से जोड़ा गया था।
बच्चे को दिया मैसेज
कियारा बताती हैं, ‘मैंने गौरव से कहा था, यह मेरी जिंदगी का अगला फेज है और मैं चाहती हूं कि यह मेरे आउटफिट से झलके। हमने यही थीम लिया। मुझे छोटी सी डिटेलिंग बहुत पसंद आई। गर्भनाल वाकई बहुत स्वीट है।’वीडियो में कियारा पिज्जा खाती दिख रही हैं और बता रही हैं कि यह उनकी मेट डायट है। साथ ही अपने होने वाले बच्चे से बोलती हैं, ‘दोस्त, तुम मेट गाला में थे।’
जब कियारा ने दी प्रेग्नेंसी की खबर
वीडियो में फैशन स्टायलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया बताती हैं, ‘मैं कियारा के घर एक फिल्म की फिटिंग के लिए गई थी। मैं उनके लिविंग रूम में पहुंची तो वह बोलीं, ‘पहली बात तो यह बताना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं।’ सच कहूं तो मैं जरा भी नहीं समझ पाई थी। फिर बोलीं, ‘मैं मेट गाला जा रही हूं।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN