Home व्यापार समाचार LPG Price 22 May: चेक करें एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट रेट, दिल्ली...

LPG Price 22 May: चेक करें एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट रेट, दिल्ली से ₹90 महंगा है पटना में गैस

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

2015 में भारत में एलपीजी कनेक्शन 14.9 करोड़ थे, जो 2025 तक बढ़कर 32.9 करोड़ हो गए। यानी हर 4 लोगों के परिवार के पास एक कनेक्शन है। 2025-26 के बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ रखे हैं।

LPG Price 22 May 2025: आज 22 मई को दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 8 अप्रैल के रेट से ही मिल रहा है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है। जबकि, पटना में 942.5 रुपये का। यानी दिल्ली से पटना में सिलेंडर करीब 90 रुपये महंगा है। बता दें आज एलपीजी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्लोबल लेवल पर LPG की औसत कीमत भारतीय करंसी में 64.74 रुपये प्रति लीटर है। आगे खबर में हम सझेंगे कि लीटर को किलोग्राम में कैसे बदलें, इससे पहले आज 22 मई को दिल्ली से पटना तक देखें एलपीजी गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट…

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के लेटेस्ट रेट

पटना ₹942.5

दिल्ली ₹853.00

लखनऊ ₹890.5

जयपुर ₹856.5

आगरा ₹865.5

मेरठ ₹860

गाजियाबाद ₹850.5

इंदौर ₹881

भोपाल ₹858.5

लुधियाना ₹880

वाराणसी ₹916.5

गुरुग्राम ₹861.5

अहमदाबाद ₹860

मुंबई ₹852.50

पुणे ₹856

हैदराबाद ₹905

बेंगलुरू ₹855.5

स्रोत: IOC

हर 4 लोगों के परिवार के पास एक कनेक्शन

2015 में भारत में एलपीजी कनेक्शन 14.9 करोड़ थे, जो 2025 तक बढ़कर 32.9 करोड़ हो गए। यानी हर 4 लोगों के परिवार के पास एक कनेक्शन है, लेकिन घरेलू उत्पादन पिछले 8 साल से 12-13 लाख टन के आसपास ही अटका है। 2024-25 में 28.6 लाख टन खपत के मुकाबले सिर्फ 11.7 लाख टन ही उत्पादन हुआ। इस नतीजा यह है कि 10 साल में एलपीजी का आयात 20% बढ़ गया। अब घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं। 2025-26 के बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ रखे हैं। पिछले साल (2022-23) में तेल कंपनियों को ₹22,000 करोड़ दिए गए थे, क्योंकि वे सिलेंडर घाटे में बेच रही थीं।

ये भी पढ़ें:गर्मियों की छुट्टियों ने पेट्रोल-डीजल और उज्ज्वला योजना ने बढ़ाई एलपीजी की सेल
ये भी पढ़ें:एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें दिल्ली से चेन्नई तक 1 मई के रेट

एलपीजी को लीटर से किलो ग्राम में ऐसे बदलें

LPG की वैश्विक औसत कीमत भारतीय करंसी में 64.74 रुपये प्रति लीटर है। चूंकी LPG का घनत्व लगभग 0.54 किलो प्रति लीटर होता है, इसलिए इसका रेट किलोग्राम में ऐसे निकलेगा…

1 लीटर LPG = 0.54 kg

प्रति किलोग्राम कीमत = ₹64.74 / 0.54=₹119.88/kg

यानी किलो के हिसाब से दुनिया में एलपीजी की औसत कीमत ₹119.88 प्रति किलो है। इस लिहाज से अपने 14.2 किलो ग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर हर देश में होते तो सिलेंडर की औसत कीमत होती 1702.42 रुपये।

किस देश में कितने रुपये लीटर मिल रही एलपीजी

अल्जीरिया 5.79

अंगोला 9.283

सऊदी अरब 23.61

रूस 30.19

आर्मेनिया 30.56

अज़रबैजान 32.56

बेलारूस 33.58

ऑस्ट्रेलिया 33.70

ताइवान 38.45

होंडुरास 40.38

पैराग्वे 43.00

लेबनान 47.51

नाइजीरिया 49.87

डोम. रिपब्लिक 50.54

जॉर्जिया 52.54

अल्बानिया 55.95

अफगानिस्तान 59.15

चिली 59.29

बुल्गारिया 60.71

भारत 61.56

तुर्की 61.81

स्रोत: GlobalPetrolPrices.com

SOURCE : LIVE HINDUSTAN