Source :- KHABAR INDIATV
कोलकाता नाइट राइडर्स
डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली है। वहीं पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद KKR के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। इस बीच हम आपको बताते हैं कि अगर कोलकाता को यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसके लिए उनकी टीम को क्या करना होगा।
KKR कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में?
कोलकाता की टीम को इस सीजन छह मुकाबले और खेलने हैं। टीम के पास इस वक्त 6 अंक हैं और आईपीएल में 16 अंकों के साथ टीमें अक्सर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहती हैं। KKR को यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 10 पॉइंट्स कम से कम और चाहिए। इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए 6 मैचों में से 5 जीतने होंगे। केकेआर अगर यहां से पांच मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह आसानी से 16 अंकों तक पहुंच जाएगी। वहीं अगर वो बचे हुए सभी मुकाबले में जीत दर्ज करते हैं तो उनके पास 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। ऐसे में कोलकाता के लिए यहां से हर मुकाबला करो या मरो वाला है। उनकी कोशिश यही रहेगी कि वो यहां से बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करें। लेकिन कोलकाता इस वक्त जिस तरह की फॉर्म में दिख रही है उसे देखते हुए यह आसान नहीं होने वाला है।
KKR को मिली इस सीजन की पांचवीं हार
21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन KKR की पांचवीं हार थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के 12 अंक हो गए हैं। गुजरात ने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 6 में जीत मिली और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। GT इस वक्त पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है।
यह भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, PSL में अर्धशतक लगाकर मारी दिग्गजों के क्लब में एंट्री
LSG vs DC: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज
SOURCE : KHABAR INDIAN TV