Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/Kesari_Veer_Box_Office_1748062954405_1748062966410.jpgसुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ने भी थिएटर में दस्त की। ऐसे में दोनों ही फिल्में एक दूसरे को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म ‘केसरी वीर’ ने कल यानी 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में अब हर किसी की नजर इस 60 करोड़ी फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी है। इसी बीच अब ‘केसरी वीर’ के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में ये फिल्म पास हुई या फेल?
‘केसरी वीर’ का पहले दिन क्या रहा हाल?
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ने भी थिएटर में दस्त की। ऐसे में दोनों ही फिल्में एक दूसरे को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं। बात करें ‘केसरी वीर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की तो इसने शुक्रवार को महज 25 लाख रुपए से खाता खोला। ये आंकड़ा वाकई में निराश करने वाला रहा है। ऐसा ही रहा तो ये इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित होगी। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में इसके कलेक्शन पर फर्क पड़े।
‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन छापे इतने करोड़
दूसरी तरफ अगर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले दिन ‘केसरी वीर’ को तगड़ी टक्कर दी है। ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया। वीकेंड में इसके कलेक्शन में और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN