Source :- NEWS18
Last Updated:April 21, 2025, 09:20 IST
Kesari Chapater 2 Box Office Collection Day3: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपए कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपए हो गया. फिल्म क…और पढ़ें
‘केसरी 2’ ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Akshaykumar)
हाइलाइट्स
- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने तीसरे दिन कमाए 12.25 करोड़ रुपए.
- फिल्म का कुल कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपए हुआ.
- अक्षय, माधवन और अनन्या की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला.
Kesari Chapater 2 Box Office Collection Day3: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने पहली बार डबल डिजिट में कलेक्शन किया. इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला, जिससे वीकेंड पर कलेक्शन में सुधार हुआ, जिससे फिल्म ने तीन दिन में लगभग 29.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
केसरी 2 ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए कमाए थे. रविवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी इजाफा हुआ और इसने 12.25 करोड़ रुपए कमा लिए. अब तीन दिन में फिल्म का कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपए का हो गया है.
‘केसरी 2’ का कलेक्शन अभी भी अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘स्काई फोर्स’से कम है, जिसने रिलीज के तीसरे दिन ₹27.50 करोड़ की कमाई की थी. ‘स्काई फोर्स’ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बहुत ज्यादा था. फिल्म ने भारत में पहले वीकेंड पर कुल 61.75 करोड़ रुपए कमाए थे, जोकि ‘केसरी 2’ से दोगुना है.
इस किताब पर बेस्ड है ‘केसरी 2’
‘केसरी 2’ का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है.
‘केसरी 2’ की ऐसी है कहानी कहानी
अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ते हैं ताकि जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सके. वहीं, आर माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है और अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18