Source :- LIVE HINDUSTAN
रिलायंस जियो की ओर से एक ऐसा अफॉर्डेबल प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो 200 रुपये से कम में महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। यह प्लान लिमिटेड डाटा का फायदा भी दे रहा है।

टेलिकॉम मार्केट में सभी कंपनियों की ओर से प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं, ऐसे में सब्सक्राइबर्स के लिए सही प्लान का चुनाव कर पाना आसान नहीं रह गया है। अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और नंबर ऐक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ते प्लान का चुनाव करना चाहते हैं तो हम बेस्ट प्लान की जानकारी दे रहे हैं।
अगर आप 200 रुपये से कम में रीचार्ज करते हुए महीने भर के लिए अपना जियो नंबर ऐक्टिव रखना चाहते हैं तो कंपनी एक अफॉर्डेबल प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में डेली डाटा तो नहीं मिलता लेकिन लिमिटेड डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए जरूर दिया जा रहा है।
जियो का सबसे अफॉर्डेबल प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को 189 रुपये वाले अफॉर्डेबल प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प दिया जा रहा है। पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए इसमें कुल 2GB डाटा मिल रहा है।
साथ ही यूजर्स पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 300 SMS भेज सकते हैं। साथ ही इससे रीचार्ज करने की स्थिति में JioTV और JioAICloud का ऐक्सेस मिल रहा है। हालांकि, यह प्लान डेली डाटा और अनलिमिटेड 5G का फायदा यूजर्स को नहीं देता लेकिन डाटा खत्म होने पर अतिरिक्त डाटा के लिए बूस्टर प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN