Source :- LIVE HINDUSTAN
यहां आपको 200 रुपये से कम के दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें सिर्फ एक रुपये का अंतर है। लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स में बहुत अलग हैं। जानिए कौनसा प्लान खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Jio Best Prepaid Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और 200 रुपये में लगभग 20 दिन तक चलने वाला प्लान सर्च कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौनसे प्लान से रिचार्ज करना अच्छा रहेगा तो यह आर्टिकल आपके काम का है। यहां आपको 200 रुपये से कम के दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें सिर्फ एक रुपये का अंतर है। लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स में बहुत अलग हैं। आइए आपको बताते हैं फिर जियो का कौनसा प्लान खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
Jio 199 रुपये का प्लान
जियो के 198 रुपये वाले प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए। जियो इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में जियो यूजर को टोटाल 27 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। इसके साथ ही जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 100SMS डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
Jio 198 रुपये प्लान
जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए जिनका डेटा यूज बहुत ज्यादा है। जियो के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में आपको टोटल 28GB डेटा मिलने वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है जिन एरिया में जियो का नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यूजर्स अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इन दोनों प्लान में फ्री में जियोटीवी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
200 रुपये से कम में Jio का कौनसा प्लान बेस्ट है?
200 रुपये से कम में जियो के 198 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। क्योंकि जहां एक और एक प्लान में डेटा का फायदा है तो दूसरी वैलिडिटी का।
लेकिन इन दोनों में जियो का 199 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। क्योंकि इस प्लान में यूजर्स को 1 रुपए ज्यादा खर्च कर ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही दोनों प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा भी बराबर सा है। वैलिडिटी की बात करें तो जियो के 199 रुपये वाले प्लान में 198 वाले प्लान से 4 दिन की ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है।
डेटा की बात करें तो जियो के 198 रुपये वाले प्लान में टोटल डेटा 199 रुपये वाले प्लान से 1GB ज्यादा मिल रहा है। दोनों प्लान्स में मिलने वाले बाकि बेनेफिट्स एक जैसे हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन ज्यादा दिन चले तो आप 199 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN