Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/23/1200x900/jhanak_spoiler_23_04_1745384431423_1745384464407.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और झनक की आशीर्वाद सेरिमनी हो गई है। घर में कुछ लोगों ने ही झनक और अनिरुद्ध को आशीर्वाद दिया। झनक कहती है कि वो एक-एक करके घर में सभी का दिल जीत लेगी। इसी कड़ी में झनक ने अनिरुद्ध की दादी का दिल जीत लिया है। वो अनिरुद्ध और झनक की शादी में हिस्सा लेने के लिए मान गई हैं। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध सिद्धार्थ को फोन करेगा। सिद्धार्थ को फोन करने के बाद अनिरुद्ध को अर्शी की घटिया चाल का पता चलेगा।
अनिरुद्ध झनक की शादी में शामिल होंगी दादी
शो में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध की दादी के पैर में बहुत दर्द हो रहा होता है। घर के सब लोग उनके दर्द को कम करने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन किसी की भी मदद काम नहीं आ रही है। वहीं, झनक जब दादी को दर्द में देखती है तो वो उनके पैरों की तेल से मालिश करती है। झनक की मालिश के बाद दादी के पैरों का दर्द कम हो जाता है। इसके बाद वो कहती हैं कि वो अनिरुद्ध और झनक की शादी में हिस्सा लेंगी।
सिद्धार्थ को कॉल करेगा अनिरुद्ध
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि डायवोर्स वाले दिन अनिरुद्ध अर्शी को फोन करने की कोशिश करता है। वो उसके साथ फोन पर बात नहीं करती है। इसके बाद, अनिरुद्ध सिद्धार्थ को फोन करता है। वो कहता है कि वो अर्शी को फोन करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही है। इसके बाद सिद्धार्थ कहेगा कि अर्शी की तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से वो डायवोर्स के लिए नहीं आ पाएगी। ये सुनने के बाद अनिरुद्ध सोचेगा कि उसे अर्शी की बात पर भरोसा करना ही नहीं चाहिए था।
बिगड़ रही है अप्पू दीदी री तबीयत
शो में एक और ट्विस्ट आनेवाला है। अप्पू दीदी की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। वो बार-बार कह रही हैं कि उनकी मौत होने वाली है। वहीं, डॉक्टर ने भी अप्पू दीदी के कुछ टेस्ट कराने की बात कही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अप्पू दीदी की रिपोर्ट में क्या बात निकल कर आएगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN