Home खेल समाचार ISSF वर्ल्ड कप 2025: भारत 7 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर...

ISSF वर्ल्ड कप 2025: भारत 7 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा, सुरुचि सिंह ने किया देश को गौरवान्वित

5
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : NRAI
ISSF वर्ल्ड कप 2025

भारत ने पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हालांकि भारतीय प्रशंसकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी, जब पृथ्वीराज टोंडिमान और प्रगति दुबे की जोड़ी ट्रैप मिश्रित टीम इवेंट के मेडल राउंड में प्रवेश करने में असफल रही। सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने सोमवार को भारत के लिए इस प्रतियोगिता का अंतिम मेडल जीता। उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में एक और पदक डाला। इस जीत के साथ भारत ने प्रतियोगिता का समापन दो गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ किया।

मेडल टैली में चीन अव्वल, अमेरिका ने भारत को पछाड़ा

मेडल टैली में चीन सबसे ऊपर रहा, जिसने कुल 13 मेडल जीते, जिनमें चार गोल्ड, तीन सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अमेरिका ने भारत के बराबर 7 मेडल जीते, लेकिन गोल्ड मेडल की अधिक संख्या के कारण वह दूसरे स्थान पर रहा। भारत को तीसरा स्थान मिला।

सुरुचि इंदर सिंह बनीं भारत की स्टार शूटर

भारत की ओर से सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन 18 वर्षीय सुरुचि इंदर सिंह का रहा। उन्होंने प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का लोहा मनवाया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर जैसी अनुभवी खिलाड़ी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने सौरभ चौधरी के साथ जोड़ी बनाकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता।

ट्रैप मिश्रित टीम में मेडल से चूका भारत

पृथ्वीराज टोंडिमान और प्रगति दुबे की जोड़ी 134 का संयुक्त स्कोर बनाकर आठवें स्थान पर रही, जिससे वे पदक दौर में जगह नहीं बना सके। वहीं लक्ष्य और नीरू की जोड़ी ने 128 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता का समापन किया। इस इवेंट में केवल शीर्ष चार टीमें ही फाइनल राउंड में जगह बना सकीं।

(PTI Inputs)

SOURCE : KHABAR INDIAN TV