Home टेक न्यूज़ iQOO लाया 12050mAh तक की बैटरी वाले दो पावरफुल पैड, डिस्प्ले और...

iQOO लाया 12050mAh तक की बैटरी वाले दो पावरफुल पैड, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

आइकू ने दो नए पैड- आइकू पैड 5 और पैड 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये पैड 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। नए पैड 12050mAh तक की बैटरी और 66 वॉट तक की चार्जिंग के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
iQOO लाया 12050mAh तक की बैटरी वाले दो पावरफुल पैड, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार

iQOO ने अपने दो पैड को लॉन्च किया है। इन पैड का नाम iQOO Pad 5 और iQOO Pad 5 Pro है। नए पैड चीन में लॉन्च हुए हैं। दोनों पैड 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। चीन में आइकू पैड 5 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (करीब 29640 रुपये) है। वहीं, आइकू पैड 5 प्रो 3199 युआन (करीब 37940 रुपये) के स्टार्टिंग प्राइस के साथ आता है। ये पैड चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन पैड में 12050mAh तक की बैटरी और 13 इंच तक का डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

आइकू पैड 5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस पैड में 2800×1968 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। पैड 16जीबी तक LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए पैड के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पैड की बैटरी 10000mAh की है। यह बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 5 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे ऑप्शन गिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं।

आइकू पैड 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

यह पैड 13 इंच के 3.1K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। पैड 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:आ रहा गूगल का यूनिवर्सल एआई असिस्टेंट, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट को देगा टक्कर

पैड का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पैड को पावर देने के लिए इसमें 12050mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 5 पर काम करता है। कंपनी के ये लेटेस्ट पैड तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ग्रीन और सिल्वर में आता है।

(Photo: Fonearena)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN