Source :- KHABAR INDIATV
मुस्तफिजुर रहमान
भारत और पाकिस्तान सैन्य तनाव के बाद आम सहमति से संघर्ष विराम पर राजी हो गए। अब इसके बाद आईपीएल 2025 के शुरू होने का रास्ता भी साफ हो गया। जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था, तो आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया था। अब दोबारा से आईपीएल 17 मई से खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में जगह दी है। वह आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे थे। जब जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलने से मना कर दिया था। उसके बाद दिल्ली ने रहमान की स्क्वाड में एंट्री करवाई है।
मुस्तफिजुर रहमान को मिले 6 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मिचेल स्टार्क की आईपीएल 2025 में खेलने की पुष्टि का इंतजार कर रही है। ऐसा समझा जाता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की वजह से प्लेऑफ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से दिल्ली ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी है। वह पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं और उनके पास अनुभव है, जो दिल्ली की टीम के काम आ सकता है।
आईपीएल में हासिल कर चुके 61 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान साल 2016 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल के 57 मैचों में कुल 61 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं। इसके अलावा वह बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 132 विकेट भी चटका चुके हैं।
प्लेऑफ के लिए खुला है दरवाजा
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिट्स की टीम ने मौजूदा सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.362 हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के तीन मुकाबले बचे हुए हैं और वह अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV