Source :- KHABAR INDIATV
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन
IPL 2025 का समापन 3 जून को हो जाएगा। इसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में टी-20 लीग की शुरुआत होगी। इसी कड़ी में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने विदर्भ प्रो टी20 लीग का आयोजन करने का फैसला किया है। इस लीग की शुरुआत 5 जून से होगी और आखिरी मैच 15 जून को खेला जाएगा। लीग के सभी मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे जाएंगे।
लीग के जरिए विदर्भ के खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका
विदर्भ प्रो टी20 लीग में पुरुषों के लिए छह और महिलाओं के लिए तीन फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। इन सभी टीमों में विदर्भ के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों, स्थानीय और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण होगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य घरेलू प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और मध्य भारत में घरेलू क्रिकेट के स्ट्रक्चर को मजबूत करना है। विदर्भ प्रो टी20 लीग की संचालन परिषद के चेयरमैन प्रशांत वैद्य ने कहा है कि यह लीग का उद्घाटन हमारे क्रिकेटरों को पहचान देने की दिशा में उठाया गया कदम है जिसके वे हकदार हैं। वह इसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट और स्थानीय प्रतिभाओं का उत्सव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उमेश यादव को बनाया गया ब्रांड एम्बेस्डर
आपको बता दें कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के दिग्गज खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव और भारतीय महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इस लीग का एम्बेस्डर बनाया गया है। विदर्भ प्रो टी20 लीग को लेकर उमेश यादव ने कहा कि वीसीए द्वारा इस लीग को लॉन्च करते हुए देखना शानदार है। उनका हमेशा से मानना रहा है कि विदर्भ में शानदार क्रिकेट प्रतिभा है और यह लीग युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर चमकने का मौका देगी। वह यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी इस लीग में मिलने वाले मौके का फायदा उठाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उमेश यादव के आंकड़े
उमेश यादव की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 288 विकेट लिए हैं। उन्होंने खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था, उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला। उमेश ने अपने करियर में अब तक 57 टेस्ट मैच खेले जहां उन्होंने कुल 170 विकेट झटके।
(INPUT: PTI)
यह भी पढ़ें
‘एक बात याद रखना, ये IPL है’, श्रेयस अय्यर ने विदेशी प्लेयर्स को लेकर कसा तंज; कही ऐसी बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV