Home खेल समाचार IPL 2025 के अलावा भारत में ये टूर्नामेंट भी हुआ स्थगित, नीरज...

IPL 2025 के अलावा भारत में ये टूर्नामेंट भी हुआ स्थगित, नीरज चोपड़ा लेने वाले थे हिस्सा

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच आईपीएल 2025 को बीच में ही स्थगित कर दिया है। इसके एक हफ्ते के बाद दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। अब 24 मई से बेंगलुरु में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने ‘एक्स’ पर एनसी क्लासिक टीम की ओर से एक बयान पोस्ट करके टूर्नामेंट स्थगित होने की घोषणा की। एनसी क्लासिक की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एनसी क्लासिक का शुरूआती चरण अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। हम खेल की एकजुट ताकत में विश्वास करते हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे अहम है। इस समय हमारी सारी संवेदनाएं केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं जो हमारे देश के लिए सबसे आगे खड़े हैं। जय हिंद।

विश्व एथलेटिक्स द्वारा कैटेगरी-ए का मिला था दर्जा

इस टूर्नामेंट का आयोजन नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाना था। इसे विश्व एथलेटिक्स द्वारा कैटेगरी-ए का दर्जा दिया गया था और इसमें भारतीय सुपरस्टार सहित कई ओलंपिक पदक विजेताओं के भाग लेने की उम्मीद थी। इस पहले टूर्नामेंट को पंचकूला से बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया।

दोहा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा

नीरज चोपड़ा 16 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेंगे और उसके बाद 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भाग लेंगे। पांच भारतीय जबकि सात विदेशी टॉप जैवलिन एथलीट भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले थे। नीरज चोपड़ा के अलावा चार अन्य भारतीय किशोर जेना, सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की फिर पिटी भद्द, UAE में नहीं करवा पाया PSL; अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी, प्लेयर्स ने की इंडियन रेलवे की तारीफ

SOURCE : KHABAR INDIAN TV