Source :- KHABAR INDIATV
दिल्ली कैपिटल्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हो गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 180 रनों का स्कोर बनाया तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 121 रनों पर समेटने के साथ मैच को 59 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को भी पक्का कर लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जो सीजन की शुरुआत में प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर चल रही थी वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह बनाने से चूक गई। इसी के साथ आईपीएल के 18 साल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
शुरुआती चार मुकाबले जीतने के बाद भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के अभी तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन बाद में वह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी। दिल्ली कैपिटल्स के नाम अब ये बेहद घटिया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शुरुआत काफी बेहतरीन की थी, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार मैचों में लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई और आरसीबी को मात दी थी, इसके बाद उन्हें इस सीजन की अपनी पहली हार का मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए 13 अप्रैल को मुकाबले में मिली।
दिल्ली कैपिटल्स की पिछले 7 मैचों में सिर्फ एक जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार की थी जिसमें उन्होंने पहले 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की थी तो वहीं उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद पिछले 7 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतरी दिखी और वह जहां सिर्फ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो सके तो वहीं 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे को दिया धोखा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV