Home टेक न्यूज़ iPhone खरीदने का सबसे शानदार मौका, 4 हजार रुपये तक कम हुई...

iPhone खरीदने का सबसे शानदार मौका, 4 हजार रुपये तक कम हुई कीमत, कैशबैक भी

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

फ्लिपकार्ट की डील में आप डील में iPhone 15, iPhone 16e और iPhone 16 Pro को 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन आईफोन्स पर शानदार कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इन आईफोन की कीमत को और कम कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
iPhone खरीदने का सबसे शानदार मौका, 4 हजार रुपये तक कम हुई कीमत, कैशबैक भी

नया आईफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए तगड़ी डील है। डील में iPhone 15, iPhone 16e और iPhone 16 Pro को आप 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन आईफोन्स पर शानदार कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इन आईफोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आप इन आईफोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन तीनों आईफोन पर दी जा रही डील के बारे में।

आईफोन 16e

आईफोन 16e का 128जीबी वाला वाइट कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये का मिल रहा है। क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर आपको यह फोन 4 हजार रुपये तक सस्ते में मिल सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। आप इस फोन को 4834 रुपये मंथली की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 38,750 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह आईफोन A18 चिपसेट पर काम करता है।

आईफोन 16 प्रो

आईफोन 16 प्रो का 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला डेजर्ट टाइटेनियम कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,22,900 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। आप इस फोन को बैंक ऑफर में 3 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 41,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसकी नो-कॉस्ट ईएमआई 10,242 रुपये प्रति माह से शुरू हो रही है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के दो कैमरे के साथ एक 12 मेदापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको A18 प्रो चिपसेट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप लाया वॉइस मेसेज के लिए गजब का फीचर, बस एक बार करना होगा टैप

आईफोन 15

आईफोन 15 का 256जीबी वाला ग्रीन कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 74,400 रुपये का मिल रहा है। फोन पर बैंक ऑफर में आपको 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में ऐपल का यह फोन 41,150 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फोन की नो-कॉस्ट ईएमआई 12,400 रुपये से शुरू हो रही है। आईफोन 15 में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह डिवाइस A16 बायोनिक चिपसेच पर काम करता है।

(Photo: Digital Trends)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN