Home test How Raw milk Good for skin: गर्मियों में त्वचा पर लगाएं कच्चा...

How Raw milk Good for skin: गर्मियों में त्वचा पर लगाएं कच्चा दूध, होंगे फायदे

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 04, 2025, 08:44 IST

Raw milk benefits for skin: गर्मियों में त्वचा को तेज धूप से नुकसान होता है. कच्चा दूध त्वचा के लिए फायदेमंद है. यह पोषण देता है और स्किन प्रॉब्लम्स से बचाता है. इसे रात में चेहरे पर लगाकर सोने से आपकी स्किन को…और पढ़ें

सन टैन से बचना है तो हर दिन कच्चा दूध चेहरे पर लगाएं.

हाइलाइट्स

  • कच्चा दूध त्वचा को पोषण देता है और स्किन प्रॉब्लम्स से बचाता है.
  • रात में कच्चा दूध चेहरे पर लगाकर सोएं, त्वचा की रंगत सुधरेगी.
  • कच्चा दूध प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है.

Raw milk benefits for skin: गर्मियों में सबसे ज्यादा स्किन को नुकसान होता है. तेज धूप में घूमने से त्वचा टैन हो जाती है. झुलस जाती है. सबसे ज्यादा आपका चेहरा खुला रहता है, लोग इसे धूप में निकलने से पहले प्रॉपर तरीके से कवर नहीं करते हैं, ऐसे में डायरेक्ट सूरज की हानिकारक यूवी किरणें चेहरे की त्वचा पर ही पड़ती. ऐसे में लगातार जो लोग दिन भर बाहर रहते हैं, उन्हें खास अलर्ट रहना चाहिए. गर्मी में त्वचा पर होने वाली इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट्स तो यूज करते ही होंगे. एक बार घरेलू नुस्खे में कच्चा दूध भी लगाकर देखिए. जी हां, कच्चे दूध से त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा, जिससे कई तरह की स्किन संबंधित समस्याओं से आप बचे रहेंगे. चलिए जानते हैं त्वचा के लिए कच्चा दूध कैसे है फायदेमंद और इसे किस तरह से लगाना चाहिए.

त्वचा के लिए कच्चे दूध के फायदे
– महिला हो या पुरुष, स्किन केयर हर किसी को करनी चाहिए. खासकर गर्मियों में, क्योंकि स्किन बहुत नाजुक होती है. सभी पर तेज धूप का असर होता है. ऐसे में आप रात में सोने से पहले कच्चा दूध चेहरे पर लगाकर सोएं. इससे स्किन की रंगत में सुधार आएगी. गर्मियों में भी त्वचा का निखार बना रहेगा.

– यदि गर्मी के मौसम में भी आपकी त्वचा ड्राई और डल रहती है तो आप कच्चे दूध को रेगुलर लगाएं. यह एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह असर करेगा. सुबह उठने के बाद या फिर रात में सोने से पहले कच्चा दूध कॉटन की मदद से लगाएं और इसे स्किन में एब्जॉर्ब होने दें. स्किन सॉफ्ट, स्मूद बनेगी.

– आपके चेहरे पर कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां, पिगमेंटेशन, फाइन लाइंस आदि नजर आने लगी है तो आप रेगुलर कच्चा दूध चेहरे पर लगाना शुरू कर दें. इससे स्किन को भरपूर पोषण मिलेगा, साइंस ऑफ एजिंग को रोक सकते हैं.

-कई बार गर्मियों में दाने, घमौरी, फोड़े-फुंसी आदि स्किन पर हो जाती है. इससे जलन, खुजली, रेडनेस, एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है. आप कच्चा दूध लगाकर इन सभी छोटी-मोटी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स से बचे रहे सकते हैं. कच्चे दूध में एंटी-एलर्जिक तत्व मौजूद होते हैं, जो इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं.

homelifestyle

How Raw milk Good for skin: गर्मियों में त्वचा पर लगाएं कच्चा दूध, होंगे फायदे

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18