Source :- LIVE HINDUSTAN
HCL Tech Share Price: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत बुधवार, 23 अप्रैल को 7% तक बढ़ गई। यह स्टॉक सेंसेक्स टॉप गेनर है। एचसीएल टेक में इस उछाल के पीछे इसके मार्च तिमाही के नतीजे हैं। नतीजे ज्यादातर उम्मीदों के अनुरूप थे। सुबह 10:00 बजे, एचसीएल टेक का शेयर मूल्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ₹1,574.60 पर कारोबार कर रहा था।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 6.28% ऊपर 1,573.10 रुपये पर कारोबार कर रही है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने इस साल 22.45% का निगेटिव और पिछले 5 दिनों में 7.39% का रिटर्न दिया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का टीटीएम पी/ई अनुपात 30.34 है, जबकि सेक्टर पी/ई 26.71 है।
एचसीएल खरीदें, बेचें या होल्ड करें
39 एनॉलिस्टों ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज पर कवरेज शुरू की है। 3 विश्लेषकों ने इसे Strong Buy रेटिंग दी है और 12 विश्लेषकों ने इसे खरीद रेटिंग दी है। 5 विश्लेषकों ने इस शेयर को बेचने की रेटिंग दी है। कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही में 4,591.00 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
FII की हिस्सेदारी घटी
31 मार्च 2025 में एचीएल टेक में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 8.35% थी। पिछली तिमाही से MF की हिस्सेदारी बढ़ी है। 31 मार्च 2025 में Hcl Technologies में FII की हिस्सेदारी 19.15% थी। पिछली तिमाही से विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII की हिस्सेदारी घटी है।
एचसीटेक ने कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में पूरे साल के लिए 2-5 पर्सेंट रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो दिए गए 0-3 पर्सेंट ग्रोथ अनुमान से ज्यादा है। कंपनी ने अपने EBIT मार्जिन को 18% से 19% की सीमा में भी बनाए रखा।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN