Source :- KHABAR INDIATV
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 24 साल तक एकतरफा राज किया। अपने इस लंबे करियर के दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ना शायद दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। आज हम आपको मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पांच ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
सचिन के नाम है सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले हैं, यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा। इस वक्त ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो 200 टेस्ट या 463 वनडे खेल पाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के काफी मुश्किल काम होगा। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे फॉर्मेट में कुल 49 सेंचुरी जमाई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने 82 शतक लगाए हैं।
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 18,426 रन बनाए। विराट कोहली 14,181 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि अब टी-20 क्रिकेट काफी पॉपुलर हो रहा है और ऐसे में अब वनडे क्रिकेट काफी कम खेला जाता है, जिस वजह से कोहली के लिए सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 रन और वनडे फॉर्मेट में 18426 रन बनाए हैं, कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 34357 रन बनाए। उनका यह रिकॉर्ड टूटना भी लगभग नामुमकिन लग रहा है। इस मामले में सचिन के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने 28016 रन बनाए। मौजूदा समय में एक्टिव प्लेयर्स में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने 25322 रन बनाए हैं। लेकिन उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा।
वनडे में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर को उनके वनडे करियर में 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड मिला था, यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके अलावा कोई खिलाड़ी अभी तक 50 बार भी ऐसा नहीं कर पाया है। एक्टिव क्रिकेटरों में सचिन के बाद कोहली का नाम है। कोहली ने वनडे में 43 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनके लिए भी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल काम होगा।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछ
SOURCE : KHABAR INDIAN TV