Home टेक न्यूज़ Google का बड़ा तोहफा! इन यूजर्स को बिलकुल FREE में मिलेगी नई...

Google का बड़ा तोहफा! इन यूजर्स को बिलकुल FREE में मिलेगी नई बैटरी, जानें कैसे

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

गूगल पिक्सल फोन यूजर्स के लिए एक राहत की खबर है। गूगल अपने फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत इन पिक्सल फोन यूजर की बैटरी को फ्री में ठीक कर रही है।

गूगल के इन पिक्सेल फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Google ने स्वीकार किया है कि कुछ पिक्सल 7a डिवाइसेज में बैटरी स्वेलिंग की समस्या देखी गई है। इस समस्या को हल करने के लिए कंपनी ने एक रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है, जो भारत सहित वैश्विक स्तर पर पिक्सल 7a यूजर्स के लिए उपलब्ध है। भारत में पिक्सल 7a और कुछ पिक्सल 6a यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस समस्या का जिक्र किया है और मुफ्त रिप्लेसमेंट के अपने अनुभव शेयर किए हैं।

बैटरी स्वेलिंग के लक्षण

Google ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उन लक्षणों को लिस्ट किया है, जो यह दर्शाते हैं कि आपका पिक्सल 7a इस समस्या से प्रभावित हो सकता है। ये लक्षण हैं:

फोन का मोटा दिखना: फोन सामान्य से अधिक मोटा लग सकता है, या इसका बैक कवर उभरा हुआ हो सकता है।

ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा कदम: अब इन मोबाइल नंबरों पर नहीं कर सकेंगे UPI, जानें क्यों

बैक कवर में गैप: फोन के किनारों पर गैप या खुलने के संकेत दिख सकते हैं।

बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना: न्यूनतम उपयोग के बावजूद बैटरी तेजी से खत्म हो रही हो या चार्ज नहीं हो रहा हो।

अगर आपको लगता है कि आपके पिक्सल 7a में ये समस्याएं हैं, तो आप Google के इस प्रोग्राम के तहत मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट करा सकते हैं।

Loading Suggestions…

फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का प्रोसेस

Google ने इस प्रोग्राम के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज बनाया है, जहां यूजर्स अपने फोन का IMEI नंबर दर्ज करके पात्रता की जांच कर सकते हैं। इस ऑनलाइन टेस्ट के बाद, आपको Google के अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाना होगा, जहां एक तकनीशियन आपके डिवाइस की जांच करेगा। अगर आपका फोन इस समस्या से प्रभावित पाया जाता है, तो Google बैटरी को मुफ्त में बदल देगा।

ये भी पढ़ें:धांसू प्लान: ₹897 में पूरे 6 महीने के एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगी Unlimited कॉल्स

भारत में उपलब्धता

भारत में पिक्सल 7a यूजर्स के लिए वॉक-इन और मेल-इन दोनों तरह के रिपेयर ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप Google के अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर जाकर या मेल-इन सेवा के माध्यम से बैटरी रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं। यह सुविधा तब तक उपलब्ध है, जब तक बैटरी स्टॉक मौजूद है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN