Home खेल समाचार DC vs RR Dream11 Prediction: केएल या संजू सैमसन किसे बनाएं कप्तान,...

DC vs RR Dream11 Prediction: केएल या संजू सैमसन किसे बनाएं कप्तान, इन 11 प्लेयर्स को अपनी टीम में दें जगह

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
दिल्ली बनाम राजस्थान

DC vs RR Dream11: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स 16 अप्रैल को भिड़ेंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान DC की कोशिश अपने घर में पहली जीत दर्ज करने के साथ ही शानदार फॉर्म में वापस लौटने की होगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स नजर सीजन की तीसरी जीत पर टिकी होगी। पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में है। टीम ने लगातार 4 जीत दर्ज करते हुए पाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाया था, लेकिन फिर मुंबई से घर में पहली हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई। दिल्ली के इतर राजस्थान का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। संजू की टीम ने 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही जीत सकी है। 4 में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है। RR 4 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में 8वे पायदान पर है। 

DC vs RR मैच डिटेल्स

  • तारीख: 16 अप्रैल (बुधवार)
  • समय: शाम 7:30 बजे IST
  • वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

कैसे देख पाएंगे मैच

दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीम जियो हॉटस्टार ऐप और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली के लिए इस सीजन केएल राहुल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। केएल 4 मैचों में 6.66 के औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 200 रन जड़ चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क गेंद से कहर बरपा रहे हैं। स्टार्क 5 मैचों में 9 विकेट अब तक झटक चुके हैं। वहीं, कुलदीप 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, केएल यादव, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क। 

IPL 2025 में राजस्थान की बल्लेबाजी कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर टिकी है। इस सीजन राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने मे संजू पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 193 रन जड़े हैं। 182 रनों के साथ जायसवाल दूसरे स्थान पर हैं। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर

DC vs RR मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: संजू सैमसन 

बल्लेबाज: केएल राहुल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर

ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, अक्षर पटेल

गेंदबाज: महेश थीक्षाना, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, जोफ्रा आर्चर

कप्तान: केएल राहुल, उप-कप्तान: संजू सैमसन।

यह भी पढ़ें:

पंजाब का किंग बनने की दहलीज पर अर्शदीप सिंह, ऐसा करते ही तोड़ देंगे पीयूष चावला का कीर्तिमान

एमएस धोनी का IPL में 6 साल बाद बड़ा कारनामा, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की कर ली बराबरी

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV