Home खेल समाचार CSK vs PBKS Dream11 Prediction: श्रेयस अय्यर या नूर अहम किसे बनाएं...

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: श्रेयस अय्यर या नूर अहम किसे बनाएं कप्तान, टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना 10वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी। सीएसके की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है, जिसमें वह अभी 9 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उनका पिछला मैच जहां बारिश के चलते धुल गया था तो वहीं उससे पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में हम आपको सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

चार बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह

सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस को अपनी चुन सकते हैं, दोनों ही प्लेयर्स का अब तक बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों के विकल्प में आप श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, शिवम दुबे और नेहाल वढेरा को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर में आप मार्को यान्सन और रवींद्र जडेजा को चुन सकते हैं। वहीं आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में प्रमुख गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, नूर अहमद और युजवेंद्र चहल को जगह दे सकते हैं। अपनी इस टीम में कप्तान के रूप में आप श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं, जिनका स्पिन के लिए मददगार इस पिच पर बल्ला चलने की उम्मीद की जा सकती है वहीं आप उपकप्तानी के लिए युजवेंद्र चहल को चुन सकते हैं।

CSK vs PBKS मैच की संभावित ड्रीम11 टीम

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, शिवम दुबे, नेहाल वढेरा, मार्को यान्सन, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद, युजवेंद्र चहल।

हेड टू हेड में लगभग बराबरी पर दोनों टीमें

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बहुत अधिक अंतर देखने को नहीं मिलता है। सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 16 मैच जीते हैं तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम को 15 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें

फाफ डु प्लेसिस ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, 40 पार उम्र में भी कर गए ये बड़ा कारनामा

इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, तीनों फॉर्मेट में संभालेंगी टीम की कमान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV