Home खेल समाचार CSK vs DC Dream11 Predication: फाफ या नूर किसे बनाएं कप्तान, अपनी...

CSK vs DC Dream11 Predication: फाफ या नूर किसे बनाएं कप्तान, अपनी टीम में दें इन प्लेयर्स को जगह

2
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

CSK vs DC Dream11 Predication: चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में अपने चौथे लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना करेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने सीजन का आगाज शानदार जीत के साथ किया था लेकिन उसके बाद उन्हें अपने अगले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों को अपने नाम किया है। ऐसे में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

4 बल्लेबाजों और तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाएं

आईपीएल 2025 के 16वें लीग मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुन सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में से आप रुतुराज गायकवाड़, जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल कर सकते हैं। वहीं तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में चुन सकते हैं जिसमें शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रचिन रवींद्र का नाम शामिल है। वहीं प्रमुख गेंदबाजों में आप 2 स्पिनर्स नूर अहमद और कुलदीप यादव के अलावा एक तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क को चुन सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में कप्तान के रूप में नूर अहमद को चुन सकते हैं, जो अब तक गेंद से अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। वहीं उपकप्तान आप रचिन रवींद्र को बना सकते हैं।

CSK vs DC मैच की ड्रीम11 टीम

केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रचिन रवींद्र (उपकप्तान), कुलदीप यादव, नूर अहमद (कप्तान), मिचेल स्टार्क।

चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली के खिलाफ पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी है। सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में ही जीत मिली है।

ये भी पढ़ें

‘तेरे ग्रह इधर-उधर चल रहे हैं’, MS Dhoni ने अक्षर पटेल को दी थी खास सलाह; आया बदलाव

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कोच ने दिया बड़ा बयान, उनकी वापसी को लेकर कह दी ऐसी बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV