Home Latest news ताज़ा खबर Covid 19 Cases: मई में भारत के इस राज्य में अब तक...

Covid 19 Cases: मई में भारत के इस राज्य में अब तक कोरोना के 273 मामले सामने आए, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

5
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI/FILE
देश में सामने आ रहे कोविड 19 के मामले

तिरुवनंतपुरम: देश में कोविड 19 के मामले एक बार फिर सामने आ रहे हैं। केरल में मई महीने में ही कोविड-19 के अब तक 273 मामले सामने आए हैं। खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने ये जानकारी दी है। वीणा ने शुक्रवार को दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से निगरानी बढ़ाने की अपील की है।

Related Stories

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

वीणा जॉर्ज ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वायरस के संक्रमण में किसी भी वृद्धि पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए और फौरन कार्रवाई करनी चाहिए। मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए। खांसी, गले में खराश या सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए।’

बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा संक्रमित

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, ‘बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया, ‘बच्चे में संक्रमण की पुष्टि 22 मई को ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (आरएटी) के जरिए हुई। मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं।’

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का भी सामने आया बयान

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा, ‘पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन विशाखापत्तनम में और एक रायलसीमा क्षेत्र में है। विशाखापत्तनम में एक महिला बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई, इसके बाद उसके परिवार के सदस्य और स्नातकोत्तर का एक मेडिकल छात्र भी शुक्रवार को संक्रमित पाया गया। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। विशाखापत्तनम में तीन और कडप्पा में 61 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।’ (इनपुट: भाषा)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS