Home व्यापार समाचार Black Friday : बाजार में मचा हाहाकार, मेटल से लेकर फार्मा और...

Black Friday : बाजार में मचा हाहाकार, मेटल से लेकर फार्मा और IT तक सभी सेक्टर्स में भारी बिकवाली, क्या है वजह?

4
0

Source :- KHABAR INDIA TV

शेयर मार्केट

Photo:FILE PHOTO शेयर मार्केट

Black Friday : ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के बाद गुरुवार को यूएस मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट का सीधा असर आज भारतीय बाजार पर पड़ा है। भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार से ही भारी बिकवाली देखने को मिली। आईटी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और ऑटो समेत सभी सेक्टर आज लाल निशान पर बंद हुए हैं। ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिका सहित दुनियाभर में मंदी की आशंका बढ़ गई है। टैरिफ के चलते दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में महंगाई के जबरदस्त तरीके से बढ़ने और डिमांड घटने का खतरा पैदा हो गया है। इससे निवेशक डरे हुए हैं और स्टॉक मार्केट्स से पैसा निकाल रहे हैं।

930 अंक गिरा सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.22 फीसदी या 930 अंक की जबरदस्त गिरावट के साथ 75,364 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 1.49 फीसदी या 345 अंक गिरकर 22,904 पर बंद हुआ। निफ्टी नेक्स्ट-50 2.59 फीसदी या 1635 अंक गिरकर 61,468 पर बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप-100 2.91 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप-100 3.56 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। एनएसई पर ट्रेडेड 2947 शेयरों में से 646 शेयर हरे निशान पर और 2,230 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज 66 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए हैं। साथ ही 108 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

Image Source : बीएसई

सेंसेक्स

मेटल और फार्मा सेक्टर में तबाही

शुक्रवार को सभी सेक्टर्स के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज हुई है। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 6.48 फीसदी दर्ज हुई। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 4 फीसदी, निफ्टी आईटी में 3.52 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.61 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 2.97 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.41 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.11 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 3.51 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 3.06 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.74 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3.74 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 2.93 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.29 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 3.50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

Latest Business News

SOURCE : KHABAR INDIA TV