Home मनोरंजन समाचार Anupama Spoiler: अनुपमा को खुद ही सच बता देगा राघव, पराग की...

Anupama Spoiler: अनुपमा को खुद ही सच बता देगा राघव, पराग की पार्टी में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा!

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/20/1200x900/Anupama_in_Anupama_Serial_1745144973224_1745145003517.jpg

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल की कहानी में आगे कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। एक तरफ जहां ख्याति और पराग के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को यह सच पता चल जाएगा कि उस पर हमला करने वाला और कोई नहीं राघव ही था, जिसे अनुपमा ने इतने वक्त से अनु की रसोई में शय दे रखी थी। इसकी वजह से दोनों परिवारों की जिंदगी में क्या तूफान आएगा यह जल्द ही आपको पता चल जाएगा। मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो वीडियो जारी किया है उसमें दिखाया गया है कि प्रेम और राही पराग-ख्याति के फिर से एक होने पर आयोजित पार्टी की तैयारियां कर रहे होंगे तभी प्रेम को एक कॉल आएगा।

प्रेम के पास आएगा खबरी का फोन कॉल

प्रेम के पास जो फोन कॉल आएगा और कॉलर उसे बताएगा कि जिसने राही पर हमला किया था उसके बारे में पता चल गया है। प्रेम को जिस शख्स का कॉल आया होगा वह कहेगा कि हमलावर जेल से भागा हुआ कैदी था यह तो आपको पता ही होगा। लेकिन वो शख्स कौन है, यह मैं आपको थोड़ी देर में बता दूंगा। राही और प्रेम, दोनों ही सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर वो शख्स कौन है जिसने उस रोज हमला किया था। राही और प्रेम यह खबर अनुपमा तक पहुंचा देंगे।

पर्ची में सच लिखकर चला जाएगा राघव

यह खबर जब अनुपमा तक पहुंचेगी तो वह भी अनु की रसोई में स्टाफ के साथ बातचीत के दौरान कहेगी कि उन लोगों (प्रेम-राही) के साथ-साथ मैं भी इसी इंतजार में हूं। जिस दिन वो सामने आएगा ना, तो छोड़ूंगी नहीं उसे मैं। अनुपमा की बातें सुनकर राघव परेशान होने लगेगा और अपने आप से कहेगा, “अब मैं यहां और ज्यादा नहीं रह सकता। मैं अनुपमा जी को सब कुछ बता दूंगा।”

अनुपमा को पता चलेगा हमलावर का नाम

राघव एक पेपर पर अपना पूरा सच लिख देगा और यह पर्ची अनुपमा को देकर वहां से चला जाएगा। अनुपमा क्योंकि एक फोन कॉल पर बिजी होगी, इसलिए वो पर्ची पढ़ नहीं पाएगी। लेकिन संभालकर रख लेगी। लेकिन अनुपमा इस पर्ची को तब पढ़ेगी जब वह पार्टी से सभी के साथ एन्जॉय कर रही होंगी। डांस के बाद अनुपमा के सामने यह पर्ची अचानक आ जाएगी और तब वो यह पर्ची पढ़ेगी और उसके होश उड़ जाएंगे। जानकारी का मुताबिक पराग और ख्याति की पार्टी में राघव वाले मुद्दे पर हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिलेगा। लेकिन कहानी में आगे क्या होगा? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN