Home मनोरंजन समाचार Anupama 20 April 2025: प्रेम को पता चलेगी आर्यन की असलियत, ड्रग...

Anupama 20 April 2025: प्रेम को पता चलेगी आर्यन की असलियत, ड्रग सप्लायर्स की धुनाई करेगी अनुपमा

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/20/1200x900/Anupama_20_April_2025_1745141938594_1745141946506.jpg

Anupama 20 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड शुरू होगा ख्याति के होश में आने के साथ। ख्याति होश में आते ही बौखलाना और चिल्लाना शुरू कर देगी कि उसे नहीं जीना है, क्यों बचाया उसे। तब अनुपमा उसे समझाएगी और उससे वादा लेगी कि वह अब कभी अपनी जान लेने की कोशिश नहीं करेगी। इसके बाद वह कोठारी मेंशन जाकर पराग को भी समझाएगी कि कैसे एक बार इंसान चला जाता है तो बस उसकी यादें पीछे रह जाती हैं। वह अपना और अनुज का उदाहरण देगी कि वह कभी लौटकर नहीं आए। अनुपमा कहेगी कि आज ख्याति जी आपके पास हैं। वह कहेगी कि क्या आपने कभी ख्याति जी से कोई बात नहीं छिपाई जो उनके यह सच छिपाने पर आप इतना भड़क रहे हैं।

ईशानी को खोज निकालेगी अनुपमा

कृष्ण कुंज में भी चीजें ठीक नहीं चल रही होंगी। परी का कनाडा वाले कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा और तोषू पहली बार अपनी पत्नी को गले लगाकर शुक्रिया अदा करेगा। वह कहेगा कि एक पिता होकर जो मैं अपनी बेटी के लिए नहीं कर पाया वो तुमने एक मां होकर कर दिया। तीनों खुशी मना रहे होंगे तभी पता चलेगा कि ईशानी कहीं गायब है। परी फोन करके अनुपमा को बताएगी तो वह कहेगी कि उसने ईशू के फोन पर ट्रैकिंग एप्लिकेशन डाला हुआ है और वह जल्द ही उसे ढूंढ लाएगी। परी का पीछा करने पर अनुपमा देखेगी कि वह ड्रग डीलर्स से बात कर रही है। अनुपमा सड़क पर ही इन लफंगों को पीटना शुरू कर देगी।

प्रेम को पता चलेगा आर्यन का सच

अनुपमा जब उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कहेगी तो ये लफंगे भाग खडे़ होंगे। उधर कोठारी मेंशन में प्रेम, राही और अनिल को पता चलेगा कि आर्यन अपने कुछ लफंगे दोस्तों को घर ले आया है और पार्टी कर रहा है। तीनों छिपकर बातें सुन रहे होंगे तो प्रेम को पता चलेगा कि आर्यन ने पराग को जान बूझकर इमोशनल फूल बनाया हुआ है और अपने कंट्रोल में ले रखा है। प्रेम और अनिल जब वहां से चले जाएंगे तो भी राही वहां खड़ी रहेगी और उसे पता चलेगा कि आर्यन फिर एक बार हाउस कीपिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी कर रहा है। वह दखल देगी तो राही का एक दोस्त उसके साथ बदतमीजी करेगा। इस पर राही उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।

अनिल देगा आर्यन को यह चेतावनी

प्रेम और अनिल को मामला पता चलेगा तो पहले प्रेम और फिर अनिल आर्यन को चेतावनी देगा कि यह घर है पार्टी का अड्डा नहीं है। अपने लफंगे दोस्तों को यहां लाना बंद कर। लेकिन तभी आर्यन पीछे वसुंधरा और पराग को खड़ा पाएगा और इमोशनल ड्रामा चालू कर देगा। वह खुद को विक्टिम दिखाना शुरू करेगा लेकिन इस बार कोई उसे खास तवज्जो नहीं देगा। क्योंकि सभी को पता होगा कि घर छोड़कर जाने की धमकी देना आर्यन का हर बार का नाटक हो गया है। उधर अनुपमा ईशानी को घर लाएगी और समझाएगी। फिर ‘अनु की रसोई’ में राघव अनुपमा को ड्रग डीलर्स के बारे में बताएगा और बताएगा कि उसका केस कोर्ट ने री-ओपन कर दिया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN