Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Summer Sale 2025: शानदार एसी खरीदने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। Daikin, Bluestar, LG जैसे ब्रांड इस सेल में दे रहे हैं अपने बेस्ट मॉडल के दाम पर बंपर छूट
तापमान लगातार बढ़ रहा है और साथ में बढ़ रही है गर्मी। इस बढ़ती गर्मी के बीच ऑफर्स की ताजा गर्मी लेकर आ रही है Amazon Summer Sale 2025! आज रात 12 बजे से ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो रही है। इस सेल में आपको गर्मी से निजात दिलाने वाले सारे अप्लायंसेज पर मिलेगी बंपर छूट। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं AC की बेस्ट डील्स के बारे में।
Split AC से लेकर Window Ac तक सारे ऑप्शन की बेस्ट डील के साथ ही आपको बताएंगे बेस्ट एक टन, डेढ़ टन और दो टन एसी के बारे में। बेस्ट एसी ब्रांड्स जैसे Daikin, Voltas, Bluestar के बेस्ट मॉडल इस अमेजन सेल में आपको मिलेंगे काफी कम दाम पर।
सिर्फ इतना ही नहीं इसमें कई आकर्षक डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी साथ हैं। अगर आप अपने HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करने पर 5% कैशबैक भी पा सकते हैं। 1 मई से शुरू हो रही इस सेल के दरवाजे प्राइम मेंबर्स के लिए बस कुछ ही घंटे में खुलने वाले हैं तो आप तैयार रहिए अपनी विशलिस्ट के साथ और खटाखट कर दीजिए ऑर्डर
Split AC के दाम पर Amazon Sale में 50% की छूट
इस चिलचिलाती गर्मी में कैसे हो काम औऱ कैसे किया जाए सुकून से आराम? इस सवाल के जवाब में सामने आते हैं एसी। एक अच्छा एसी 30-35 क्या 40 डिग्री तक के टेम्परेचरमें भी आपको सुकून देने में मदद करता है। ऐसे में एक स्पिल्ट एसी खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। Amazon Summer Sale खास तौर पर प्राइम मेंबर्स को मौका दे रही है सबसे पहले डिस्काउंट का फायदा उठाने का। इस सेल में एसी के दाम पर आधे से ज्यादा की छूट दी जा रही है। यहां देखें बेस्ट डील्स
Window AC के दाम भी हुए धड़ाम
घर हो या ऑफिस विंडो एसी एक भरोसेमंद और बजट-अनुकूल कूलिंग सॉल्युशन देते हैं। अगर आप विंडो एसी खरीदना चाहते हैं तो फायदा उठाएं Amazon Summer Sale का। ये फास्ट कूलिंग देते हैं, इनका इंस्टॉलेशन आसान होता है और स्पेस की बचत भी करते हैं। ये छोटे कमरों के लिए एकदम सही है। आधुनिक इन्वर्टर तकनीक के साथ, ये एसी लगातार कूलिंग करते हुए बिजली की खपत कम करते हैं। Amazon Summer Sale से खरीद लें दमदार विंडो एसी बहुत कम दाम पर।
Best 1 Ton AC के दाम पर भी भारी छूट लाई Amazon Sale
बेस्ट एक टन एसी तेजी से कूलिंग देते हैं, स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं और शांति से बिना शोर किए काम करते हैं। किसी भी लिविंग स्पेस के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। Amazon Summer Sale से आप अच्छे-खासे डिस्काउंट पर एक टन के ये एसी खरीदकर अपने छोटे स्पेस को भी सुकून भरा बना सकते हैं। ये एसी इस तरह डिजाइन किए जाते हैं जिससे ये लगातार बढ़ते टेम्परेचर के बीच भी आपके घर में कूलिंग सुनिश्चित कर सकें और आपका बिजली का बिल भी कम आए। इनकी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इसमें काफी मदद करती है। यहां हम आपको बता रहे हैं एक टन एसी के ऐसे टॉप ब्रांडेड ऑप्शन जिन पर अमेजन सेल में मिल रही है काफी बड़ी छूट।
Best 1.5 Ton AC खरीदने का भी यही है बेस्ट मौका
एक स्पिल्ट एसी खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। Amazon Summer Sale में खासतौर पर एसी के दाम काफी कम कर दिए गए हैं। यहां आपको बता रहे हैं Best Split AC की बढ़िया डील्स के बारे में। अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अभी चुन लें बेस्ट ऑप्शन क्योंकि प्राइम मेंबर्स के लिए ये डील रात 12 बजे से ही लाइव हो जाएंगी।
Best 2 Ton AC खरीदने में भी अब ना रहें पीछे, तगड़ा डिस्काउंट है यहां
बड़े लिविंग रूम या बेडरूम में कूलिंग के लिए चाहिए होता है ज्यादा कैपेसिटी वाला एसी। Daikin, LG औऱ सैमसंग जैसे ब्रांड्स इस Amazon Summer Sale में 2 टन एसी के ऑप्शन भी काफी कम दाम पर दे रहे हैं। इन ब्रांड्स के एसी पावरफुल कूलिंग, एनर्जी एफिशिएंसी के साथ कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स से लैस होते हैं जो आपको गर्मी के मौसम में भी कम्फर्टेबल बनाए रखते हैं।इनकी एडवांस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पावर यूज को एडजेस्ट कर लेती है। इससे बिजली की बचत के साथ एफिशिएंट कूलिंग भी मिलती है। इनमें मिलने वाले 5-in-1 कन्वर्टिबल मोड, एंटी वायरल फिल्टर और स्मार्ट सेंसर इनकी परफॉर्मेंस और एयर क्वालिटी को बढ़ाते हैं। ये एयर कंडीश्नर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ये एकदम बढ़े हुए तापमान के बाद भी आपको कूलिंग देते हैं। यही वजह है कि ये गर्मी से बचाव के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
FAQs
Amazon Summer Sale 2025 कब शुरू हो रही है?
यह सेल 1 मई 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अमेज़न प्राइम मेंबर्स को 30 अप्रैल की मध्यरात्रि से शुरुआती एक्सेस मिलेगा।
क्या सेल के दौरान कोई बैंक ऑफर हैं?
हां, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। पार्टनर बैंकों के माध्यम से अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।
कौन से ईएमआई विकल्प उपलब्ध हैं?
अमेज़न प्रोडक्ट्स पर NO EMI ऑप्शन मिल रहे हैं , जिसकी योजनाएं 99रुपये प्रति दिन से शुरू होती हैं।
क्या सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर लागू हैं?
हां, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
सेल में कौन से प्रोडक्ट शामिल हैं?
सेल में स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, कूलर, चिलर, किचन चिमनी, स्मार्टफोन और बहुत कुछ पर महत्वपूर्ण छूट शामिल है।
Disclaimer: लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN