Home टेक न्यूज़ Amazon सेल में ₹4769 में मिलेगा स्मार्टफोन, कम बजट वालों के लिए...

Amazon सेल में ₹4769 में मिलेगा स्मार्टफोन, कम बजट वालों के लिए पांच बेस्ट डील

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazon Great Summer Sale में कई पैसा वसूल स्मार्टफोन्स डील्स मिलने वाली हैं। सेल 1 मई से सभी के लिए शुरू होगी। सेल में पॉपुलर ब्रांड्स के फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अगर आपका बजट 10 हजार से कम है, तो भी सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। यहां देखें लिस्ट

Amazon Great Summer Sale में कई पैसा वसूल स्मार्टफोन्स डील्स मिलने वाली हैं। सेल 1 मई से सभी के लिए शुरू होगी। सेल में पॉपुलर ब्रांड्स के फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अगर आपका बजट 10 हजार से कम है, तो भी सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। यहां हमने ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेंगे। सेल में आईटेल स्मार्टफोन भी शामिल हैं, जो ऑफर के बाद 4,769 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा…

Redmi A4 5G

Loading Suggestions…

10 हजार से कम के बजट में यह फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी सटीक डील प्राइस का खुलासा नहीं किया है लेकिन हिंट दिया है कि यह फोन ऑफर के बाद ₹_,999 में मिलेगा। वर्तमान में फोन का 4GB+64GB वेरिएंट अमेजन पर 8,499 रुपये में मिल रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि फोन इससे भी कम कीमत में मिलेगा। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5160mAh बैटरी है।

Samsung Galaxy M06 5G

Loading Suggestions…

सेल में सैमसंग का यह फोन ऑफर के बाद 7,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में फोन का 4GB+128GB वेरिएंट अमेजन पर 9,198 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी है।

Realme Nazro N61

Loading Suggestions…

सेल में रियलमी का यह फोन ऑफर के बाद 6,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में फोन का 4GB+64GB वेरिएंट अमेजन पर 7,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 6.74 इंच डिस्प्ले, यूनिसॉक T612 चिपसेट, 32 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी है।

Tecno POP 9

Loading Suggestions…

सेल में टेक्नो का यह फोन ऑफर के बाद 5,490 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में फोन का 3GB+64GB वेरिएंट अमेजन पर 6,299 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक G50 चिपसेट, 13 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसे आप रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज सकते हैं।

Loading Suggestions…

सेल में आईटेल का यह फोन ऑफर के बाद 4,769 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में फोन का 3GB+64GB वेरिएंट अमेजन पर 5,998 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN