Source :- LIVE HINDUSTAN
Akshaya Trutiya 2025: अक्षय तृतीया के पावन मौके पर शुभ काम करने से पहले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेज दें मां लक्ष्मी की कृपा से भरे ये शुभकामना मैसेज और साथ ही लगा लें अपने सोशल मीडिया पर ब्लेसिंग्स वाले स्टेटस।
अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग होता है। जिससे अबूझ मुहुर्त बनता है। जिस पर किसी भी काम को करने से सफलता मिलती है और वो काम पूरा होता है। 30 अप्रैल को वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये खास संयोग बनता है। मान्यता है कि आज के ही दिन से त्रेतायुग की शुरुआत हुई है और महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था। ऐसे शुभ और पावन मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और जानने वालों को भेज दें शुभकामना के ये संदेश और दे पावन पर्व की अनेक बधाई।
हैप्पी अक्षय तृतीया विशेज इन हिंदी
1) दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!
2) आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
3) सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
4) घनर-घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आएं उपहार ही उपहार.
अक्षय तृतीया की आर्थिक बधाई
5) कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!
6) अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
7) इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
8) अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
9) मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
10) हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो,
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो हमेशा, आपके घर में सुख-शांति और सौभाग्य का वास हो,
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
11) आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो अपनों में बढ़े प्यार,
खुशियां आपके घर में हों।
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
12) परशुराम का जन्म दिवस,
अक्षय तृतीया का पावन पल,
लेकर आए खुशियां ढेर सारी,
सुख,समृद्धि और मनोबल।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
13) अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई है
14) अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफरत का
15) धन्य धान, शांति सुख
हो उन्नति उत्कर्ष
मां लक्ष्मी जीवन में लाएं
मंगल और हर्ष।
Happy Akshaya Tritiya 2025
SOURCE : LIVE HINDUSTAN