Home विश्व समाचार ट्रंप के फैसले से बेल्जियम का शाही परिवार प्रभावित, खतरे में भावी...

ट्रंप के फैसले से बेल्जियम का शाही परिवार प्रभावित, खतरे में भावी राजकुमारी की पढ़ाई; कौन हैं एलिजाबेथ

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

मुश्किल में शाही परिवार

बेल्जियम के शाही महल की ओर से प्रवक्ता लोर वानदुर्ने ने कहा, “राजकुमारी एलिजाबेथ ने पहली वर्ष की पढ़ाई पूरी कर ली है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का असर अगले कुछ हफ्तों में और स्पष्ट होगा।” वहीं, शाही परिवार के कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेवियर बेयर्ट ने कहा, “हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिरता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN