Home मनोरंजन समाचार दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत...

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत खराब हो गई, अगले हफ्ते तक…

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/MixCollage-22-May-2025-06-15-AM-2994_1747874728329_1747874791512.jpg

दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर है और फैंस जानना चाहते थे कि आखिर एक्ट्रेस का अब कैसा हाल है। शोएब इब्राहिम ने व्लॉग शेयर कर पत्नी का हेल्थ अपडेट बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ दिनों से दीपिका को काफी दर्द झेलना पड़ा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- हालत खराब हो गई, अगले हफ्ते तक...

दीपिका कक्कड़ के ट्यूमर वाली बात जबसे शोएब इब्राहिम बताई है तबसे फैंस एक्ट्रेस को लेकर परेशान हैं। शोएब ने कुछ दिनों पहले अपने व्लॉग के जरिए बताया था कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है और उनके लिए दुआ करने के लिए कहा था। अब शोएब ने दीपिका को लेकर नया अपडेट दिया है और बताया कि एक्ट्रेस का क्या हाल है। शोएब ने बताया कि कुछ दिनों पहले दीपिका की हालत और खराब हो गई थी क्योंकि उनको फीवर, फ्लू हो गया था।

क्या बोले शोएब

शोएब ने कहा, ‘दीपिका ने रुहान को दूध पिलाना(ब्रेस्ट फीडिंग) बंद कर दिया था और इस वजह से दीपिका के ब्रेस्ट में गांठ बनने लगी और दर्द होने लगा। दर्द इतना बढ़ गया कि उस वजह से दीपिका को फीवर आ गया और वो फीवर फिर फ्लू में कन्वर्ट हो गया। बहुत ज्यादा दीपिका की हालत खराब हो गई थी। बहुत ज्यादा दर्द हो गया था।’

शोएब ने बताया कि रात भर वह और परिवार वाले दीपिका के सिर पर ठंडे पानी से पट्टी करते रहे, दवाई भी दी, लेकिन उनका फीवर कम नहीं हुआ और इसके बाद फिर उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहां फिलहाल दीपिका का ट्रीटमेंट चल रहा है। दीपिका को जो ट्यूमर से रिलेटेड स्कैन था वो भी नहीं हुआ क्योंकि पहले दीपिका का फ्लू ठीक करना था।

रुहान ने किया सपोर्ट

शोएब ने अल्ला का शुक्रिया किया कि कैसे ऐसे वक्त पर उनके बेटे रुहान ने खुद को संभाला है। रुहान जो अपनी मां का दूध पीता रहता था पहले दिन में कई बार, वह अब ज्यादा डिमांड नहीं करता। कभी-कभी रोता है, लेकिन आसानी से हैंडल हो गया है।

अगले हफ्ते होगी सर्जरी

शोएब ने आगे बताया कि दीपिका की जो सर्जरी होने वाली थी वो अभी नहीं हुई है। जो टेस्ट होने से वो हो गए हैं और इसी रिपोर्ट आने के बाद चीजें और क्लियर हो जाएंगी। ट्यूमर को हालांकि जल्दी निकालना है। अगले हफ्ते तक सर्जरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:दीपिका के लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पति शोएब बोले- प्लीज दुआ करें

आखिर में शोएब ने कहा कि वह माफी मांगते हैं कि एक्ट्रेस को लेकर पहले अपडेट नहीं दे पाए, लेकिन सिचुएशन ही ऐसी हो गई थी। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि सब दुआ कर रहे हैं और मेरा भी अल्लाह पर भरोसा है और सब जल्दी ठीक हो जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN